Latest Sawan Mehndi Design: सावन की रिमझिम बारिश में मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन से उनसे करें प्यार का इजहार
Latest Sawan Mehndi Design: सावन में लगाएं लेटेस्ट गुलाब वाली मेहंदी डिजाइन और पाएं रिमझिम बारिश में खूबसूरत, ट्रेंडिंग और प्यार से भरे हाथों का खास लुक.
Latest Sawan Mehndi Design: सावन का महीना हो और हाथों में मेहंदी न लगे ऐसा कैसे हो सकता है. रिमझिम बारिश वाला ये मौसम अपने खास लोगों के करीब आने का भी एक खूबसूरत मौका होता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रेंडिंग और नए मेहंदी डिजाइन के बारे में जो आपको न सिर्फ खूबसूरत बनाएंगे बल्कि आपके प्यार को भी खास अंदाज में बयां करेंगे.
सिंगल रोज सेंटर पीस: हथेली के बीच में एक बड़ा और खूबसूरत गुलाब बना होता है और चारों तरफ बेल या पत्तियों से सजावट. यह डिजाइन सिंपल लेकिन बहुत एलीगेंट लगता है.
अरबी गुलाब मेहंदी: इसमें गुलाब के फूलों को अंगुलियों से कलाई तक फैलाया जाता है जिसमें मोड़दार बेलें और लीफ पैटर्न शामिल होते हैं.
बैक हैंड रोज़ डिजाइन: हाथ के पीछे की ओर बना एक बड़ा गुलाब जो अंगुलियों तक जाल या बेलों से जुड़ा होता है.
जाली और गुलाब का कॉम्बो: हथेली पर एक तरफ से शुरू होती जाल डिजाइन के बीच में छोटे-छोटे गुलाब उकेरे जाते हैं. यह दिखने में बेहद आकर्षक और फाइन डिटेलिंग वाला होता है.
Also Read : Latest Bridal Mehndi Design: हाथों में रचाएं साजन के नाम की मेहंदी,प्यार का दें खूबसूरत पैगाम
Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास
