Navratri Mehndi Designs: नवरात्रि में मेहंदी लगाने का समय नहीं? 10 मिनट में बनाएं ये सिंपल डिजाइन, हर कोई देखते रहेंगे

Navratri Mehndi Designs: नवरात्रि में अगर आपके पास मेहंदी लगाने का समय कम है तो चिंता की कोई बात नहीं. 10-15 मिनट में तैयार होने वाले ये आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस आपके हाथों को सुंदर और स्टाइलिश बनाएंगे.

By Sameer Oraon | September 21, 2025 7:29 PM

Navratri Mehndi Designs: नवरात्रि का त्योहार 22 सितंबर से शुरू हो जाएगा. यह पर्व सिर्फ भक्ति और उत्साह का ही नहीं, बल्कि सजने-संवरने का भी बेहतरीन मौका होता है. इस दौरान महिलाएं हाथों में मेहंदी न सजाएं तो उन्हें कुछ अधूरा सा फील होता है. क्योंकि हाथों में लगी मेहंदी से उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं. चूंकि अभी वक्त कम है इसलिए कई महिलाएं जटिल डिजाइन बनाने से बचेंगी. इसलिए हम लेकर आए हैं 10-15 मिनट में तैयार होने वाले आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस, जिसे आप आसानी से खुद से घर पर लगा सकते हैं. भले ही इसे बनने कम वक्त लगे लेकिन यह इतनी आकर्षक और सिंपल होगी कि जो भी आपके हाथों को देखेगा वह तारीफ करना नहीं भूलेगा.

सरल और आकर्षक मेहंदी डिजाइंस

फूल और पत्तियों वाला मेहंदी डिजाइन पैटर्न

छोटे फूल और पत्तियों का कॉम्बिनेशन हाथ की हथेली और उंगलियों पर आसानी से तैयार किया जा सकता है. यह डिजाइन सिंपल होने के बावजूद बहुत सुंदर लगता है और हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट है.

Pic credit- grok

Also Read: Karwa Chauth Mehndi Design 2025: हाथों में रचाएं पियां के नाम की मेहंदी देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

डॉट्स और लाइनर मेहंदी डिजाइन पैटर्न

पतली लाइन और छोटे-छोटे डॉट्स वाली मेहंदी डिजाइन हाथों में बेहद खूबसूरत लगती है. खासकर इसे बनाना बहुत आसान है. समय कम लगने के बावजूद यह काफी स्टाइलिश दिखाई देती है.

Pic credit- grok

स्ट्रिप्स और जियोमेट्रिक मेहंदी डिजाइन शेप्स

हाथ की पीठ पर स्ट्रिप्स और जियोमेट्रिक शेप्स बनाना आसान और ट्रेंडिंग तरीका है. इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है और यह किसी भी पारंपरिक या आधुनिक परिधान के साथ सूट करता है.

Pic credit- grok

फिंगर-टिप मेहंदी डिजाइन पैटर्न

उंगलियों और नाखूनों के पास हल्के पैटर्न बनाएं. यह डिजाइन समय बचाती है और छोटे हाथों वाले लोगों के लिए परफेक्ट है.

Pic credit- pinterest

सिंपल मेहंदी डिजाइन के लिए जरूरी बातें

  • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ और ड्राय रखें.
  • पतली निब वाली कोन का इस्तेमाल करें ताकि डिजाइन साफ और परफेक्ट दिखे.
  • समय कम होने पर छोटे पैटर्न चुनें, यह जल्दी बन जाते हैं और सुंदर भी लगते हैं.
  • मेहंदी लगाकर हल्का सा ड्राई होने दें और फिर हल्के हाथ से हाथ को साफ करें.

Also Read: Latest Karwa Chauth Mehndi Design: इस करवा चौथ सजाएं अपने हाथ, दुल्हन जैसी मेहंदी डिजाइन्स के साथ