Latest Mehndi Design: बारिश के संग रचाएं इश्क की मेंहदी,बनाएं साजन जी को दीवाना

Latest Mehndi Design: बारिश के मौसम में रूमानी और मॉडर्न मेंहदी डिजाइन के साथ अपने लुक को नया अंदाज दें. सादगी और खूबसूरती का परफेक्ट मेल.

By Shinki Singh | May 28, 2025 4:25 PM

Monsoon Mehndi Designs 2025 : बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ फिजा में घुली है एक रोमांटिक सी महक.यह मौसम है प्यार के रंगों को और गहरा करने का और मेहंदी की कला इसमें एक खास रंग भर देती है.तो इस मानसून क्यों न रचाई जाए ऐसी मेहंदी जो आपके हाथों पर प्यार की कहानी लिखे और आपने साजन जी को कर दे दीवाना.

Latest mehndi design: बारिश के संग रचाएं इश्क की मेंहदी,बनाएं साजन जी को दीवाना 9
Latest mehndi design: बारिश के संग रचाएं इश्क की मेंहदी,बनाएं साजन जी को दीवाना 10

फ्लोरल मोटिफ्स : बारिश के मौसम में प्रकृति की सुंदरता खिल उठती है और फ्लोरल डिजाइन इसका बेहतरीन प्रतिनिधित्व करता हैं.आप कमल, गुलाब और अन्य मौसमी फूलों की सुंदर और नाजुक डिजाइन अपने हाथों और पैरों पर बनवा सकती हैं. ये डिजाइन क्लासी और हमेशा ट्रेंड में रहते हैं.

Latest mehndi design: बारिश के संग रचाएं इश्क की मेंहदी,बनाएं साजन जी को दीवाना 11

बेल डिजाइन: ये डिजाइन बहुत ही सुंदर और एलिगेंट लगते हैं. आप अपनी कलाई से शुरू करके ऊपर की ओर या पैरों पर एक पतली बेल जैसी डिजाइन बनवा सकती हैं जिसमें छोटे-छोटे पत्ते और फूल शामिल हों.

Latest mehndi design: बारिश के संग रचाएं इश्क की मेंहदी,बनाएं साजन जी को दीवाना 12

बूंदों से प्रेरित डिजाइन : मानसून है तो बारिश की बूंदों का जिक्र तो होना ही चाहिए. आप ऐसी मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं जिनमें छोटी-छोटी बूंदों की आकृतियां शामिल हों.

Latest mehndi design: बारिश के संग रचाएं इश्क की मेंहदी,बनाएं साजन जी को दीवाना 13

यह एक यूनिक और मौसम के अनुकूल डिजाइन होगा.आप इसे फ्लोरल या बेल डिजाइन के साथ भी मिक्स कर सकती हैं.

Latest mehndi design: बारिश के संग रचाएं इश्क की मेंहदी,बनाएं साजन जी को दीवाना 14

ये डिजाइन अपनी बोल्ड लाइन्स और खाली जगहों के लिए जाने जाते हैं. मानसून के लिए आप अरेबिक डिजाइन में पत्तों और फूलों के बड़े मोटिफ्स बनवा सकती हैं जो दिखने में बहुत आकर्षक लगते हैं.

Latest mehndi design: बारिश के संग रचाएं इश्क की मेंहदी,बनाएं साजन जी को दीवाना 15

अगर आपको ज्यादा भरी हुई मेहंदी पसंद नहीं है तो आप कुछ मिनिमल और ट्रेंडी डिजाइन आजमा सकती हैं. जैसे कि सिर्फ उंगलियों पर डिजाइन या कलाई पर एक पतली पट्टी वाली डिजाइन. ये डिजाइन क्लासी और सोबर लगते हैं.

Latest mehndi design: बारिश के संग रचाएं इश्क की मेंहदी,बनाएं साजन जी को दीवाना 16

Also Read : Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: मेहंदी के जरिये अपने प्यार का करें इजहार,वेलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये स्टाइल्स

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास