Latest Leheriya Saree for Summer Season: गर्मियों में दिखना है फैशनेबल तो ट्राई करें लहरिया साड़ियों के ये ट्रेंडी ऑप्शन

Latest Leheriya Saree for Summer Season: समर सीजन में लेहरिया साड़ियां पहनकर पाएं स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक. जानें इस सीजन की लेटेस्ट डिजाइन्स

By Pratishtha Pawar | April 10, 2025 3:36 PM

Latest Leheriya Saree for Summer Season: गर्मी के मौसम में साड़ियों का चुनाव करते समय फैब्रिक और डिजाइन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है.  ऐसे में अगर आप समर में हल्की, कंफर्टेबल और ट्रेंडी साड़ी पहनना चाहती हैं तो लेहरिया साड़ी बेस्ट ऑप्शन है.  लेहरिया साड़ियां राजस्थान की पारंपरिक कला को दर्शाती हैं और आजकल इनका मॉडर्न अवतार भी खूब पसंद किया जा रहा है.  समर सीजन में ये साड़ियां स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं.  

1. जॉर्जेट लेहरिया साड़ी (Georgette Leheriya Saree)

light and breezy leheriya saree for summer season

समर में पहनें लेहरिया साड़ी- जॉर्जेट लेहरिया साड़ी डिजाइन समर सीजन में सबसे ज्यादा डिमांड में रहती हैं.  ये साड़ियां हल्की और पहनने में बेहद आरामदायक होती हैं.  इनमें मल्टी-कलर स्ट्राइप्स और फ्लोवी टेक्सचर आपको समर वेडिंग्स और डे टाइम इवेंट्स में ग्लैमरस लुक देती हैं.

 2. कॉटन लेहरिया साड़ी (Cotton Leheriya Saree)

समर में अगर आपको हल्की और ब्रीजेबल साड़ी चाहिए तो कॉटन लेहरिया साड़ी बेस्ट चॉइस है.  ये साड़ी आपको कंफर्ट के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक भी देती है.  खासतौर पर पीले, गुलाबी और नीले रंग की कॉटन लेहरिया साड़ियां गर्मियों में ठंडक का अहसास कराती हैं.

 3. सिल्क लेहरिया साड़ी (Silk Leheriya Saree)

अगर आप किसी खास मौके जैसे शादी या फेस्टिवल में ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो सिल्क लेहरिया साड़ी को ट्राई कर सकती हैं.  इसमें ट्रेडिशनल टच के साथ रॉयल लुक मिलता है.  गहरे और चमकीले रंगों वाली सिल्क लेहरिया साड़ियां आपको भीड़ में अलग पहचान दिलाती हैं.

new trends in leheriya saree for summer 2025

4. शिफॉन लेहरिया साड़ी (Chiffon Leheriya Saree)

कॉटन और शिफॉन लेहरिया साड़ी- शिफॉन फैब्रिक की लेहरिया साड़ियां बेहद हल्की और फ्लोई होती हैं, जिससे गर्मी में ये आरामदायक लगती हैं.  इन्हें कैजुअल आउटिंग, ऑफिस या डेली वियर में आसानी से कैरी किया जा सकता है.  शिफॉन लेहरिया साड़ियों में पेस्टल शेड्स इस बार समर ट्रेंड में हैं.

5. बनारसी लेहरिया साड़ी (Banarasi Leheriya Saree)

अगर आप समर वेडिंग के लिए कुछ हटकर चाहती हैं तो गर्मियों के लिए बेस्ट बनारसी लेहरिया साड़ी एक परफेक्ट चॉइस है.  इसमें बनारसी बूटे और लेहरिया का अनोखा कॉम्बिनेशन आपको शाही लुक देता है.  गोल्डन और सिल्वर जरी वर्क वाली बनारसी लेहरिया साड़ियां इस समर वेडिंग सीजन में छाई हुई हैं.


समर सीजन में लेहरिया साड़ियों का ट्रेंड फिर से लौट आया है और इसमें कई मॉडर्न डिजाइन्स देखने को मिल रहे हैं.  ये साड़ियां जहां आपको ट्रेडिशनल लुक देती हैं, वहीं गर्मी में कंफर्ट का अहसास भी कराती हैं.  इस सीजन में अपनी वॉर्डरोब को लेहरिया साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन्स से अपडेट करें और स्टाइलिश दिखें.

Also Read: Heavy Gher Anarkali Suit Design: शादी और फंक्शन में लगेंगी सबसे खास पहनें ये हेवी घेरे वाले अनारकली सूट

Also Read: Eid Special 5 Stylish Dresses: ईद पर लगेंगी चांद की तरह खूबसूरत ये 5 ड्रेसेस हैं परफेक्ट चॉइस

Also Read: Floral Anarkali Suit Designs: गर्मियों में भी बरकरार रहेगा आपका स्टाइल ट्राइ करें ये फ्लोरल अनारकली सूट