Latest Blouse Design: वेडिंग सीजन में साड़ी के लिए बनवाएं न्यू ब्लाउज़ डिजाइन्स – फ्रंट, बैक और स्लीव डिजाइन्स में आए हैं नए ट्रेंड

Latest Blouse Design: वेडिंग सीजन में साड़ी के साथ ट्राय करें फ्रंट, बैक और बैकलैस ब्लाउज़ के लेटेस्ट ट्रेंड्स. हर फंक्शन में पाए स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक.

By Pratishtha Pawar | November 29, 2025 8:33 AM

Latest Blouse Design: शादी-ब्याह का सीजन शुरू होते ही महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट होती है अपनी साड़ी और ब्लाउज़ को लेकर. इस समय सिलाई कराने से पहले अगर ट्रेंडिंग ब्लाउज़ डिजाइन्स की जानकारी हो, तो आपका लुक और भी पर्फेक्ट बन सकता है. इस साल लेटेस्ट फ्रंट ब्लाउज़ डिजाइन से लेकर फैशनेबल बैक और बोल्ड बैकलैस ब्लाउज़ खूब देखे जा रहे हैं.

Latest Blouse Design: हेवी साड़ियों के लिए स्टाइलिश ब्लाउज़ पैटर्न

Latest Blouse Design Front: फ्रंट डिजाइन्स में आए ये नए स्टाइल

Latest blouse design front

इस साल फ्रंट नेक डिजाइन्स में मॉडर्न और ट्रेडिशनल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है –

  • V-नेक विद पैडेड पैटर्न – अगर आपकी हाइट छोटी है तो ये ब्लाउस आपको लंबा दिखाएगा.
  • शर्ट स्टाइल ब्लाउज़: रिसेप्शन और मॉडर्न साड़ी के साथ बेस्ट लगता है.
  • ज्वेल नेक ब्लाउज़: पार्टीलुक में देता है आपके पूरे लुक को देता है एक्स्ट्रा एलिगेंस

ये सभी डिजाइन्स हल्की और हेवी दोनों साड़ियों पर खूब जँचते हैं.

Latest Blouse Design Back: बैक ब्लाउज़ डिजाइन्स

Latest blouse design back

अगर आप चाहती है कि ब्लाउज़ पीछे से भी खूबसूरत दिखे तो ये डिजाइन परफेक्ट है —

  • डीप बैक विद डोरी  – ये डिजाइन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है.
  • सीक्विन और नेट वर्क बैक – रात की फंक्शन के लिए इस तरह के ब्लाउज़ परफेक्ट रहते है.
  • बटन लाइन बैक डिजाइन – सिंपल लेकिन बेहद एलिगेंट लुक देता है.

Latest Backless Blouse Design – ब्राइड्समेड की पहली पसंद है ये बैकलैस ब्लाउज़

Latest backless blouse design

बोल्ड और स्टाइलिश बैकलैस ब्लाउज़ इस साल सबसे ज़्यादा पॉपुलर है –

  • हॉल्टर नेक बैकलैस
  • स्ट्रैप स्टाइल विद हेवी लेटकिन्ग
  • तीन-डोरी बैकलैस पैटर्न
  • पर्ल वर्क बैकलैस ब्लाउज

ये डिजाइन्स खासकर रेशम, ऑर्गेन्ज़ा और जॉर्जेट की साड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत दिखते हैं.

इस वेडिंग सीजन अगर आप अपनी साड़ी को सबसे अलग अंदाज में स्टाइल करना चाहती हैं, तो इन लेटेस्ट ब्लाउज़ डिजाइन्स में से एक जरूर आजमाएं.

Also Read: Red Blouse Design: शिल्पा से मलाइका तक इन रेड ब्लाउज डिजाइन्स से पाएं बॉलीवुड जैसा ग्लैमरस लुक

Also Read: साड़ी के साथ पहनें ये Sleeveless Blouse Designs, हर लुक लगेगा क्लासी और ट्रेंडी

Also Read: New Blouse Design 2025: जाह्नवी कपूर से लेकर कियारा आडवाणी तक ये नए तरह के ब्लाउज हैं ट्रेंड में, हर साड़ी पर लगेंगे स्टाइलिश