Birthday Special Nail Art Designs: बर्थडे पर ट्राई करें ये नेल आर्ट, हाथों को मिलेगा सुंदर लुक

Birthday Special Nail Art Designs: किसी भी पार्टी में जाने के लिए लड़कियां विशेष रूप से अपनी खूबसूरती का ख्याल रखती हैं. ऐसे में वह तरह-तरह के नेल आर्ट करना भी पसंद करती हैं. ऐसे में हम आपके लिए बर्थडे स्पेशल कुछ ट्रेंडिंग नेल आर्ट लेकर आए हैं.

By Rani Thakur | January 3, 2026 9:34 AM

Birthday Special Nail Art Designs: लड़कियां फैशन की शौकीन होती हैं. खूबसूरत दिखने के लिए उन्हें तरह-तरह के मेकअप करना बहुत पसंद होता है. खासकर जब कोई स्पेशल दिन हो जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह या फिर ऑफिस की पार्टी वह हर मौके पर सबसे अलग दिखना चाहता हैं. फैशन के दौर में हाथ की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सिर्फ स्किन का साफ होना जरूरी नहीं, बल्कि हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नाखूनों को भी सजाना जरूरी होता है. ऐसे में आप चाहें तो बर्थडे पर हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए नेल आर्ट करवा सकती हैं. ये नेल आर्ट हर किसी की हाथों पर जचते हैं.

हार्ट डिजाइन नेल आर्ट

जन्मदिन के मौके पर हाथों की रौनक बढ़ाने के लिए आप हार्ट डिजाइन वाली नेल आर्ट को करा सकती हैं. इस तरह के नेल आर्ट में नाखूव के सेंटर पर हार्ट का डिजाइन बनाया जाता है और ये देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं.  

कैट प्रिंट डिजाइन वाली नेल आर्ट

बर्थडे पर कुछ अलग करवाने के लिए आप कैट प्रिंट डिजाइन नेल आर्ट करा सकती हैं. इसमें सबसे अधिक ब्लैक रंग का इस्तेमाल किया जाता है. इसे लगाने से नाखून भी अच्छे से हाइलाइट होते हैं और आपके हाथों की रौनक बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें: Green Nail Art for Christmas: क्रिसमस की पार्टी में स्टनिंग लुक देंगे हरे रंगों वाले ये नेल आर्ट

मैटेलिक कलर नेल आर्ट

जन्मदिन पर अपने हाथों की रौनक बढ़ाने के लिए आप इस तस्वीर में दिखने वाली नेल आर्ट को करवा सकते हैं. नाखून सुंदर दिखने के लिए इसमें ग्लिटर भी लगाया गया है.

फ्लोरल डिजाइन नेल आर्ट

जन्मदिन पर आप कुछ खास तरह के नेल आर्ट करवाना चाहते हैं तो आप फ्लोरल डिजाइन नेल आर्ट को करा सकती हैं. इस तरह के नेल आर्ट में कुछ उंगलियों पर ग्लिटर लगाया जाता है और कुछ को सिंपल रखकर उसमें फूल का डिजाइन बनाया जाता है., ताकि नाखून अच्छे नजर आए.

इसे भी पढ़ें: Latest Winter Nail Paint: सर्दियों में हाथों को दें खूबसूरत लुक, नाखूनों को देखकर हर कोई करेगा तारीफ

इसे भी पढ़ें: Bridal Nail Art Designs: शादी के दिन हाथों को दें रॉयल और ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग नेल आर्ट आइडियाज