Latest Bangles Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये बैंगल डिजाइन्स,देखें लेटेस्ट कलेक्शन

Latest Bangles Design : अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं. देखें शादी से लेकर कैजुअल लुक तक के लिए लेटेस्ट बैंगल डिजाइन्स का सबसे खूबसूरत कलेक्शन.

By Shinki Singh | September 15, 2025 8:08 PM

Latest Bangles Design: हर लड़की के लिए बैंगल्स सिर्फ एक गहना नहीं बल्कि उसकी स्टाइल और पर्सनैलिटी का खास हिस्सा होते हैं.चाहे शादी का मौका हो कोई त्योहार हो या फिर रोजमर्रा का लुक सही बैंगल डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है. अगर आप भी अपने लिए कुछ नया और ट्रेंडिंग ढूंढ रही हैं तो यहां देखें लेटेस्ट बैंगल डिजाइन्स का लेटेस्ट कलेक्शन जो हर मौके पर आपके लुक को बनाएगा और भी खास.

Latest bangles design: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये बैंगल डिजाइन्स,देखें लेटेस्ट कलेक्शन 6

कड़ा बैंगल डिजाइन (Kada Bangle Design): कड़े का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता. आजकल सिंगल हैवी कड़ा या कई पतले कड़ों का सेट बहुत पसंद किया जा रहा है. ये सोने, चांदी और यहां तक कि ऑक्सिडाइज्ड मटेरियल में भी आते हैं और किसी भी पारंपरिक या मॉडर्न आउटफिट के साथ शानदार लगते हैं.

Latest bangles design: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये बैंगल डिजाइन्स,देखें लेटेस्ट कलेक्शन 7

कुंदन बैंगल्स (Kundan Bangles) कुंदन की चूड़ियां हमेशा से ही शाही और खूबसूरत मानी जाती हैं. आजकल हल्के और छोटे कुंदन डिजाइन्स बहुत ट्रेंड में हैं. ये चूड़ियां शादी, सगाई या बड़े फेस्टिवल्स के लिए बेस्ट हैं और आपकी ड्रेस को एक रिच लुक देती हैं.

Latest bangles design

थ्रेड वर्क बैंगल्स (Thread Work Bangles): यह एक बहुत ही कलरफुल और क्रिएटिव ट्रेंड है. इन चूड़ियों पर अलग-अलग रंगों के धागों का काम होता है जिन्हें मोतियों और छोटे-छोटे शीशों से सजाया जाता है. ये रोजमर्रा के लुक या कैजुअल आउटिंग्स के लिए एकदम सही हैं.

Latest bangles design: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये बैंगल डिजाइन्स,देखें लेटेस्ट कलेक्शन 8

ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स (Oxidised Bangles) ये चूड़ियां एक बोहेमियन और ट्राइबल लुक देती हैं.ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर और ब्रास मटेरियल पर बारीक नक्काशी की हुई होती है. इन्हें साड़ी, सूट और यहां तक कि जींस के साथ भी पहना जा सकता है.

Latest bangles design: हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये बैंगल डिजाइन्स,देखें लेटेस्ट कलेक्शन 9

स्टैक बैंगल्स (Stack Bangles) : अगर आप अलग-अलग तरह की चूड़ियों को एक साथ पहनना पसंद करती हैं. तो यह डिजाइन आपके लिए है. इसमें आप पतले गोल्डन कड़े, रंगीन कांच की चूड़ियां और कुछ फैंसी बैंगल्स को मिलाकर एक पूरा सेट बना सकती हैं. यह एक बहुत ही वर्सेटाइल और मॉडर्न लुक देता है.

Also Read : Latest Bichiya Designs: हर बजट में मिलेंगे ट्रेंडी और स्टाइलिस्ट पायल के डिजाइन