Latest Bangle Designs For Vat Savitri Puja: वट सावित्री पर पहनें ये लेटेस्ट चूड़ियां, हर नजर ठहर जाएगी आपके हाथों पर

Latest Bangle Designs For Vat Savitri Puja: तो इस वट सावित्री पर अपनी सुंदरता को और बढ़ाएं इन लेटेस्ट और खूबसूरत चूड़ियों के साथ. ये न केवल आपके श्रृंगार को पूरा करेंगी ब्लकि आपको खूबसूरत लुक भी देंगी.

By Shinki Singh | May 2, 2025 5:32 PM

Latest Bangle Designs For Vat Savitri Puja: वट सावित्री का पावन पर्व नजदीक है और सुहागिनें इस दिन अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए विशेष पूजा-अर्चना करती हैं. सोलह श्रृंगार इस पूजा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसमें चूड़ियों का अपना खास महत्व है.

Latest bangle designs for vat savitri puja: वट सावित्री पर पहनें ये लेटेस्ट चूड़ियां, हर नजर ठहर जाएगी आपके हाथों पर 8

इस साल आप भी अपनी वट सावित्री की पूजा को और भी खास बनाएं लेटेस्ट और ट्रेंडी चूड़ी डिजाइन्स के साथ जो आपके हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा देंगी और हर देखने वाली की नजरें आप पर ठहर जाएंगी.

Latest bangle designs for vat savitri puja: वट सावित्री पर पहनें ये लेटेस्ट चूड़ियां, हर नजर ठहर जाएगी आपके हाथों पर 9

कुंदन वर्क चूड़ियां अपनी चमक और क्लासी लुक के लिए जानी जाती हैं. विभिन्न रंगों के कुंदन पत्थरों से सजी ये चूड़ियां आपकी पारंपरिक साड़ी या लहंगे के साथ खूब जचेंगी.चूड़ियों का ये लेटेस्ट डिजाइन आपके हाथों पर खूब जचेगा.

Latest bangle designs for vat savitri puja

मल्टी-लेयर्ड चूड़ियां कई पतली चूड़ियों को मिलाकर पहनने का ट्रेंड फिर से लौट आया है. आप अलग-अलग रंगों और मेटल्स की चूड़ियों को मिक्स एंड मैच करके एक स्टाइलिश लुक बना सकती हैं.

Latest bangle designs for vat savitri puja: वट सावित्री पर पहनें ये लेटेस्ट चूड़ियां, हर नजर ठहर जाएगी आपके हाथों पर 10

सिर्फ चूड़ियों के बजाय एक खूबसूरत स्टेटमेंट कंगन भी आपके हाथों को आकर्षक बना सकता है. इसमें पारंपरिक नक्काशी या आधुनिक ज्यामितीय डिजाइन हो सकते हैं जो आपके हाथों में चार चांद लगा सकते हैं.

Latest bangle designs for vat savitri puja

गोल्ड, सिल्वर या ऑक्सीडाइज्ड मेटल के साथ रंगीन स्टोन्स का कॉम्बिनेशन इस बार काफी ट्रेंड में है. ये चूड़ियां पारंपरिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं.

Latest bangle designs for vat savitri puja: वट सावित्री पर पहनें ये लेटेस्ट चूड़ियां, हर नजर ठहर जाएगी आपके हाथों पर 11

अपनी वट सावित्री की साड़ी या लहंगे के रंग और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए चूड़ियों का चुनाव करें. यदि आपकी साड़ी हैवी वर्क वाली है तो आप सिंपल और एलिगेंट चूड़ियां चुन सकती हैं. वहीं अगर आपकी साड़ी सिंपल है तो आप स्टेटमेंट चूड़ियों या रंग-बिरंगी चूड़ियों का सेट पहन सकती हैं.

Latest bangle designs for vat savitri puja

Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद

Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल

Also Read : Glass Bangles Trend: इन खूबसूरत कांच की चूड़ियों से बनाएं अपने हर लुक को खास, दिखें और भी आकर्षक