Makar Sankranti Wishes 2026:रिश्तों में घुलेगी तिल-गुड़ की मिठास, भेजें ये शानदार विशेज और शायरी

Makar Sankranti Wishes 2026 : रिश्तों में घोलें तिल-गुड़ जैसी मिठास और अपनों को भेजें संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. यहां मिलेंगे आपको बेहतरीन हिंदी विशेज, कोट्स और शायरी.

By Shinki Singh | January 14, 2026 6:49 AM

Makar Sankranti Wishes 2026: मकर संक्रांति का त्योहार हमेशा खास होता है. इस अवसर पर पवित्र स्नान के बाद दान‑पुण्य करने की परंपरा निभाई जाती है. आज की युवा पीढ़ी भी इस मौके को अपने अंदाज में मनाती है और दोस्तों, परिवार तथा शुभचिंतकों को विशेज, शायरी और कोट्स भेजकर अपना प्यार और सम्मान जताती है.

Makar-sankranti-wishes-2026

अगर आप भी अपने चाहने वालों को इस संक्रांति पर खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं शानदार विशेज और कोट्स जो आपके रिश्तों में तिल-गुड़ जैसी मिठास भर देंगे.

Makar sankranti wishes 2026

मकर संक्रांति विशेज और शायरी

  • तिल हम हैं और गुड़ आप, मिठाई हम हैं और मिठास आप,साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत,हमारी ओर से आपको मकर संक्रांति की मुबाकरबाद.
  • सूरज की पहली किरण संग खुशियां आएं, तिल-गुड़ की मिठास रिश्तों में समाए , संक्रांति के इस पर्व पर यही दुआ है हमारी, आपके जीवन में हर दिन खुशियों की बरसात आए
  • मीठी बोली, मीठी जुबान, मकर संक्रांति का यही है पैगाम,जैसे उड़ती है आसमान में पतंग,वैसे ही ऊंचाइयां छुए आपका नाम
  • सूर्य का उत्तरायण होना आपके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करे. आपको और आपके सपरिवार को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
Makar sankranti wishes 2026:रिश्तों में घुलेगी तिल-गुड़ की मिठास, भेजें ये शानदार विशेज और शायरी 6
  • मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली,जिंदगी में आए खुशियों की बहार,मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार.
  • सपनों को मिलने दो नई उड़ान, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का आसमान.
  • गुड़ की मिठास और तिल की खुशबू, सदा बनी रहे आपके जीवन में खुशियों की जुस्तजू.
  • सूरज की राशि बदलेगी, कुछ की किस्मत बदलेगी, ये संक्रांति आपके जीवन में नई रोशनी लाएगी.
  • मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की मंगल कामना करता हूं, भगवान सूर्य देव का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे.
Makar sankranti wishes 2026:रिश्तों में घुलेगी तिल-गुड़ की मिठास, भेजें ये शानदार विशेज और शायरी 7
  • गुड़ की मिठास, तिल की खुशबू और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का यह शानदार त्योहार.Happy Makar Sankranti
  • सूरज की राशि बदलेगी, कुछ की किस्मत बदलेगी दुआ है हमारी कि यह साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां और तरक्की लेकर आए मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई
  • जैसे आकाश में पतंग अपनी ऊंचाइयां छूती है, वैसे ही आप भी सफलता की हर बुलंदियों को छुएं. शुभ मकर संक्रांति
Makar-sankranti-wishes-2026
  • काट न सके कोई पतंग आपकी, टूटे न कभी डोर आपके विश्वास की, छू लो आप जिन्दगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की. Happy Sankranti
  • तिल-गुड़ खाने में कंजूसी मत करना, पतंग उड़ाने में ढील मत देना, और हमें विश करना मत भूलना. मकर संक्रांति मुबारक

Also read : Til Ladu Recipe : मकर संक्रांति पर घर में ऐसे बनाएं तिल के लड्डू, सेहत और स्वाद दोनों में परफेक्ट

Also read : Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट गुड़ का हलवा,उंगली चाटते रह जाएंगे लोग