Latest Arabic Mehndi Design: सजनी के हाथों की ये मेहंदी देख धड़केगा साजन का जिया

Latest Arabic Mehndi Design: जानिए 2025 के लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन और अपने खूबसूरत पल को बनाइये और भी खास.

By Shinki Singh | May 5, 2025 4:58 PM

Latest Arabic Mehndi Design: कहते हैं ना कि प्यार की कोई भाषा नहीं होती है. वह अपने इजहार का रास्ता खुद ही ढूंढ लेता है. जब बात हो दुल्हन बनने की तो फिर मेंहदी रचाकर साजन से अपने प्यार का इजाहार करना बहुत ही खूबसूरत अंदाज हो सकता है. तो चलिये धड़काते है साजन का जिया.

Latest arabic mehndi design: सजनी के हाथों की ये मेहंदी देख धड़केगा साजन का जिया 8

सजनी के हाथों पर जब अरेबिक मेंहदी की खूबसूरत बेलें खिलती हैं तो साजन का जिया धड़कना तो तय है. ये कोई आम डिजाइन नहीं है. हर पैटर्न में मोहब्बत की एक नई कहानी बसी होती है.

Latest arabic mehndi design: सजनी के हाथों की ये मेहंदी देख धड़केगा साजन का जिया 9

बेल पैटर्न डिजाइन उंगलियों से लेकर कलाई तक फैला होता है. जिसमें पत्तियों और फूलों का उपयोग किया जाता है. यह डिजाइन कम समय में तैयार हो जाता है और आपके लुक को बेहद खास बना देता है.

Latest arabic mehndi design: सजनी के हाथों की ये मेहंदी देख धड़केगा साजन का जिया 10

जाल पैटर्न डिजाइन क्लासी और डिटेलिंग वाला लुक देता है. इसमें महीन जाल जैसी आकृतियां उकेरी जाती हैं जो हाथों को ग्रेसफुल और एलीगेंट लुक देती हैं.यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी.

Latest arabic mehndi design: सजनी के हाथों की ये मेहंदी देख धड़केगा साजन का जिया 11

फ्लोरल अरेबिक डिजाइन फूलों से सजी अरबी मेहंदी डिजाइन हर लड़की की पसंद होती है. इसमें हाथों पर बड़े और छोटे फूलों का पैटर्न उकेरा जाता है जो हाथों को खूबसूरत लुक देता है.

Latest arabic mehndi design: सजनी के हाथों की ये मेहंदी देख धड़केगा साजन का जिया 12

ये डिजाइन अक्सर हाथों और पैरों के किनारों पर बनाए जाते हैं जैसे कि कलाई से शुरू होकर उंगलियों तक या पैर के एक कोने से दूसरे कोने तक लगाए जाते हैं.जो आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देते हैं.

Latest arabic mehndi design: सजनी के हाथों की ये मेहंदी देख धड़केगा साजन का जिया 13

अरेबिक मेहंदी डिजाइन में भी कई तरह की शैलियां देखने को मिलती हैं जिनमें इंडो-अरेबिक फ्यूजन और आधुनिक अरेबिक पैटर्न शामिल हैं.

Latest arabic mehndi design: सजनी के हाथों की ये मेहंदी देख धड़केगा साजन का जिया 14

Also Read : Latest Bridal Mehndi Design: हाथों में रचाएं साजन के नाम की मेहंदी,प्यार का दें खूबसूरत पैगाम

Also Read : Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: मेहंदी के जरिये अपने प्यार का करें इजहार,वेलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये स्टाइल्स

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास