Kurti Designs: अनारकली से लेकर चिकनकारी तक, ये है टॉप 10 कुर्ती डिजाइन 

Kurti Designs: कुर्ती एक पारंपरिक और फैशनेबल पहनावा है, जो हर लड़कियां और महिलाएं पसंद करती हैं. यह कई डिजाइनों और रंगों में मिलती है. ऐसे में आज हम आपके लिए बेस्ट 10 कुर्ती डिजाइन लेकर आए हैं, चलिए देखते हैं.

By Priya Gupta | June 21, 2025 2:44 PM

Kurti Designs: कुर्ती एक ऐसा पहनावा है जो लड़कियां और महिलाएं बहुत पसंद करती हैं. यह पहनने में आरामदायक होती है और हर मौसम में पहनी जा सकती है. ऐसे में इसकी कई तरह की डिजाइन मिलती हैं जैसे कुछ छोटी होती हैं, कुछ लंबी, कुछ सादी और कुछ पर सुंदर कढ़ाई या प्रिंट बना होता है. ऐसे में आजकल कुर्ती पहनने का फैशन बहुत चल रहा है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या शादी-पार्टियों में भी कुर्ती पहनी जाती है. तो आज हम आपके लिए इस लेख में बहुत सुंदर-सुंदर लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको जरूर बहुत पसंद आएगी. तो चलिए देखते हैं.

अनारकली कुर्ती (Anarkali Kurti Designs)

Ai image

इस डिजाइन में घेरदार लुक होता है जो रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है. इसे शादी और त्योहार में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है.  

Kurti designs: अनारकली से लेकर चिकनकारी तक, ये है टॉप 10 कुर्ती डिजाइन  11

सीधी कट कुर्ती (Straight Cut Kurti)

Kurti designs: अनारकली से लेकर चिकनकारी तक, ये है टॉप 10 कुर्ती डिजाइन  12

इसे आप अपने ऑफिस, कॉलेज या कैजुअल आउटिंग में पहन सकती हैं. ये कुर्ती लेगिंग, प्लाजो या ट्राउजर के साथ अच्छी लगती है. (short kurti designs)

Kurti designs: अनारकली से लेकर चिकनकारी तक, ये है टॉप 10 कुर्ती डिजाइन  13

इसे आप हर पार्टी या त्योहार में पहन सकती हैं, ये पहनने में बहुत हल्की और आरामदायक होती हैं.

Ai image

सफेद कुर्ती (White Kurti Designs)

Ai image

सफेद कुर्ती की सबसे बड़ी खूबी यह है कि आप इसे अपने मूड और अवसर के अनुसार स्टाइल कर सकते हैं. 

चिकनकारी व्हाइट कुर्ती (Chikankari Kurti Designs)

Pic credit: freepik

लखनऊ की खासियत मानी जाने वाली चिकनकारी कढ़ाई, सफेद कपड़े पर बेहद शानदार लगती है. ये पहनने के बाद बहुत एलीगेंट और क्लासिक लुक देती है. 

Ai image

स्टाइलिश कुर्ती डिजाइन (Stylish kurti design)

स्टाइलिश कुर्ती डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में हैं. ये देखने में सुंदर, पहनने में आरामदायक और हर मौके के लिए परफेक्ट होती हैं.

Kurti designs: अनारकली से लेकर चिकनकारी तक, ये है टॉप 10 कुर्ती डिजाइन  14

अनारकली, स्ट्रेट कट, चिकनकारी और व्हाइट कुर्ती जैसे डिजाइन हर लड़की और महिला की पहली पसंद बन चुके हैं.

Kurti designs: अनारकली से लेकर चिकनकारी तक, ये है टॉप 10 कुर्ती डिजाइन  15