Karwa Chauth Payal Designs: लेटेस्ट पायल डिजाइन्स से सजाएं अपने खूबसूरत पैरों को

Karwa Chauth Payal Designs: इस करवा चौथ इन लेटेस्ट पायल डिजाइन से अपने पैरों को सजाएं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाये,

By Shinki Singh | September 23, 2025 8:08 PM

Karwa Chauth Payal Designs: करवा चौथ हर महिला के लिये बेहद खास होता है.इस दिन सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व है और सोलह श्रृंगार में पायल का रोल उतना ही खास होता है.हम आपके लिए लेकर आए हैं लेटेस्ट पायल डिजाइन्स जो आपके पैरों की सजाएंगे भी और आपके पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना देंगे.

Karwa chauth payal designs: लेटेस्ट पायल डिजाइन्स से सजाएं अपने खूबसूरत पैरों को 6

घुंघरू वाली पायल: ये सबसे पारंपरिक डिजाइन हैं. इनकी हल्की सी झंकार पूरे लुक को और भी आकर्षक बना देती है.

Karwa chauth payal designs: लेटेस्ट पायल डिजाइन्स से सजाएं अपने खूबसूरत पैरों को 7

सिंगल चैन पायल: इनमें एक पतली सी चैन होती है जिस पर एक छोटा सा पेंडेंट या बीड लगा होता है. ये बहुत ही नाज़ुक और खूबसूरत दिखती हैं.

Karwa chauth payal designs

लेयर्ड पायल: ये पायल की दो या तीन पतली चैन का सेट होती हैं जो पैरों पर बहुत ही एलिगेंट लगती हैं.

Karwa chauth payal designs

कुंदन और मीनाकारी पायल: इनमें रंगीन कुंदन और मीनाकारी का काम होता है जो आपके लहंगे या साड़ी से मैच कर सकता है. ये बहुत शाही लुक देते हैं.

Karwa chauth payal designs: लेटेस्ट पायल डिजाइन्स से सजाएं अपने खूबसूरत पैरों को 8

Also Read : Navratri Special Mehndi Designs:सबसे खूबसूरत और आसान मेहंदी डिजाइन्स, देखें वायरल फोटोज

Also Read : Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: अपने करवा चौथ की मेहंदी को दें बॉलीवुड वाला लुक,देखें 7 लेटेस्ट डिजाइन

Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स

Also Read : Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स