Navratri Special Mehndi Designs:सबसे खूबसूरत और आसान मेहंदी डिजाइन्स, देखें वायरल फोटोज
Navratri Special Mehndi Designs: नवरात्रि के लिए ढूंढ रही हैं लेटेस्ट और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स. देखें सबसे खूबसूरत और आसान नवरात्रि स्पेशल मेहंदी डिजाइन जिन्हें हर कोई कॉपी करना चाहेगा.
Navratri Special Mehndi Designs: नवरात्रि के मौके पर हर महिला चाहती है कि उसके हाथों की मेहंदी सबसे अलग और खूबसूरत दिखे. अगर आप भी इस बार अपनी मेहंदी को ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो ये लेटेस्ट और स्पेशल डिजाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं. आसान होने के साथ-साथ ये इतने खूबसूरत लगेंगे कि जो देखेगा वही काॅपी करना चाहेगा.
राजस्थानी और रॉयल वाइन्स (Royal Vines): इस डिजाइन में फूलों और बेलों का इस्तेमाल किया जाता है जो उंगलियों से शुरू होकर कलाई तक जाती हैं. यह एक रॉयल और भव्य लुक देता है जो साड़ी या लहंगे के साथ बहुत जंचता है.
नवरात्रि गरबा थीम डिजाइन (Garba Theme): यह डिजाइन उन लोगों के लिए है जो गरबा और डांडिया के शौकीन है. इसमें डांडिया स्टिक्स, नाचती हुई लड़कियां हाथों पर उकेरा जाता है.
मंडल और जाली वर्क (Mandala and Jaali): यह क्लासिक डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहता है. हाथ के बीच में एक बड़ा मंडल बनाकर उसके चारों ओर बारीक जाली वर्क किया जाता है. यह डिजाइन भरा हुआ होने के साथ-साथ बहुत खूबसूरत लगता है.
बैक-हैंड मेहंदी डिजाइन (Back-Hand Mehndi Designs) : अगर आप अपनी ज्वेलरी दिखाना चाहती हैं या कुछ अलग ट्राय करना चाहती हैं तो बैक-हैंड मेहंदी डिजाइन बेस्ट है जो आपके हाथों को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं.
Also Read : Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: अपने करवा चौथ की मेहंदी को दें बॉलीवुड वाला लुक,देखें 7 लेटेस्ट डिजाइन
Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स
Also Read : Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स
