10 मिनट में हाथों को दें खास चमक, इन ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइंस पर साजन भी हो जाएंगे फिदा!

Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर हाथों को खूबसूरती से सजाना अब हुआ आसान. सिर्फ 10 मिनट में पाएं ट्रेंडिंग और क्विक मेहंदी डिजाइंस, जिन्हें देखकर साजन भी हो जाएंगे दीवाने. जानें आसान टिप्स और लेटेस्ट आइडियाज.

By Sameer Oraon | September 27, 2025 2:49 PM

Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ का त्योहार नजदीक आ चुका है. पति के लिए की जाने वाली इस पर्व में हर महिलाएं अपने को सजाना और संवारना चाहती है. इसमें सबसे जरूरी श्रंगृार होती है तो वह है मेहंदी. क्योंकि वह चाहती है कि उसका हाथ खूबसूरती से भरा हो. लेकिन समय की कमी और पूजा की तैयारियों के कारण अक्सर उन्हें ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन बनाने का वक्त नहीं मिल पाता है. अगर आप भी कम समय में हाथों को सजाना चाहती हैं, तो हम आपको आज कुछ ऐसे क्विक ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइंस का आइडिया देंगे जो आपके लिए बेस्ट है. खास बात ये है कि इन्हें आप केवल 10-15 मिनट में आसानी से हाथों पर लगा सकती हैं. आइए जानते हैं, कैसे करें यह आसान और सुंदर मेहंदी अप्लाई.

हाफ सर्कल से सजाएं हाथ

कम समय में हाथों को मेहंदी से भरने के लिए हाफ सर्कल मेहंदी डिजाइन ट्राई करें. इसके लिए आपको पूरे हाथों में हाफ सर्कल बनाना होगा. फिर सर्कल के अंदर मेहंदी भरें. इस डिजाइन को बनाने में मुश्किल से 10 मिनट ही लगेंगे. अगर आपको फूल बनाने आते हैं, तो इसे हाफ हैंड मेहंदी डिजाइन में बदल सकती हैं. यह तरीका आसान होने के साथ-साथ देखने में भी बहुत सुंदर लगता है.

10 मिनट में हाथों को दें खास चमक, इन ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइंस पर साजन भी हो जाएंगे फिदा! 4

लीफ सर्कल से बनाएं सरल और खूबसूरत मेहंदी

अगर जटिल डिजाइन बनाने में दिक्कत हो रही है, तो सर्कल और पत्तियों की मदद से भी आप हाथों को सज सकती हैं. इसके लिए आपको हाथ के सेंटर में एक सर्कल बनाना होगा और उसे मेहंदी से भरना होगा. सर्कल के बाहर 2-3 आउटलाइन बनाना होगा. आप चाहें तो सर्कल के चारों ओर छोटे फूल बनाकर सजावट बढ़ा सकती हैं. इसी तरह लीफ डिजाइन को उंगलियों में भी लगाएं. कुछ ही मिनटों में आपका हाथ खूबसूरत और आकर्षक दिखने लगेगा.

Also Read: Karwa Chauth Mehndi Design 2025: हाथों में रचाएं पियां के नाम की मेहंदी देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

10 मिनट में हाथों को दें खास चमक, इन ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइंस पर साजन भी हो जाएंगे फिदा! 5

फूल और लकीरों से भरपूर मेहंदी

अगर आप कोन से फूल और लकीरें बनाने में माहिर हैं, तो इससे हाथों में भरी-भरी मेहंदी आसानी से बन सकती है. इसके आपको सबसे पहले हाथ में एक फूल बनाना होगा. साइड में लकीरों की मदद से हाथ को भरें. इस डिजाइन को बार-बार दोहराएं, ताकि हाथ भरपूर दिखे. सही स्थान पर डिजाइन बनाना बहुत जरूरी है. इस तरह की क्विक मेहंदी डिजाइंस करवा चौथ पर कम समय में हाथों को खूबसूरती से सजाने का आसान तरीका है.

10 मिनट में हाथों को दें खास चमक, इन ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइंस पर साजन भी हो जाएंगे फिदा! 6

Also Read: Karva Chauth Mehndi Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं ट्रेंडिंग स्टाइल्स के साथ