Karwa Chauth Home Facial: इस करवा चौथ घर बैठे पाएं पार्लर जैसा दमकता, ग्लोइंग और खिलता चेहरा, फॉलो करें आसान होम फेसिअल टिप्स

Karwa Chauth Home Facial: इस करवा चौथ घर बैठे पाएं पार्लर जैसा ग्लो. जानें वो आसान और असरदार होम फेसिअल तरीका, जिससे आपकी स्किन सिर्फ कुछ मिनटों में चमक उठेगी. न पार्लर जाने की झंझट, न महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत, बस फॉलो करें ये स्टेप्स जो आपके चेहरे को बना देंगे दमकता और खिलता हुआ.

By Shubhra Laxmi | October 9, 2025 10:14 AM

Karwa Chauth Home Facial: करवा चौथ के खास त्योहार के दिन हर पत्नी चाहती है कि उसका चेहरा बेहद खूबसूरत, दमकता और ग्लोइंग नजर आए. लेकिन पार्लर जाने का समय या मौका हमेशा नहीं मिलता. ऐसे में आप घर बैठे ही पार्लर जैसा ग्लो पाने के लिए आसान होम फेसिअल कर सकती हैं. इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत भी नहीं है. बस घर में आसानी से मिलने वाली चीजों से आप पा सकती हैं दमकता, ग्लोइंग और खिलता चेहरा. साथ ही, होम फेसिअल से साइड इफेक्ट का भी कोई खतरा नहीं रहता. तो आइए जानते हैं, कैसे पाएं सिर्फ 5 मिनट में रेडी-टू-ग्लो स्किन.

करवा चौथ के लिए होम फेसिअल कैसे करें?

करवा चौथ के दिन घर पर होम फेसिअल करना बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें. इसके बाद हल्का स्क्रब करें, फेस पैक लगाएं, मसाज करें, मॉइस्चराइजर लगाएं और आखिर में ठंडे पानी से धोएं. इससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.

होम फेसिअल के लिए कौन-कौन से घरेलू प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं?

आप घर में आसानी से मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे
ओट्स या बेसन स्क्रब के लिए
दही और हल्दी फेस पैक के लिए
गुलाबजल त्वचा को फ्रेश बनाने के लिए
नारियल तेल या हल्का मॉइस्चराइजर स्किन हाइड्रेट करने के लिए

होम फेसिअल कितनी बार करना चाहिए?

करवा चौथ के दिन खास दिखने के लिए एक दिन पहले फेसिअल करना अच्छा होता है. नियमित स्किन के लिए हफ्ते में 1-2 बार होम फेसिअल करना बेस्ट होता है.

होम फेसिअल के फायदे क्या हैं?

घर पर किया गया फेशियल त्वचा को साफ और फ्रेश बनाता है. यह डेड स्किन को हटाकर चेहरा निखारता है और त्वचा को ग्लोइंग व दमकता हुआ लुक देता है. इसमें महंगे प्रोडक्ट्स या पार्लर जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती. सबसे अच्छी बात यह है कि यह तरीका साइड इफेक्ट्स से भी सुरक्षित रहता है.

करवा चौथ के दिन ग्लो पाने के लिए क्या टिप्स हैं?

एक दिन पहले होम फेसिअल करें.
हल्की मसाज और मॉइस्चराइजिंग करें.
ठंडे पानी से आखिर में चेहरे को धोएं.
नेचुरल फेस पैक और स्क्रब का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: Silky and Shiny Hair: बालों को बनाएं रेशमी और चमकदार, अपनाएं ये आसान टिप्स और पाएं हर किसी की नजरें अपने बालों पर

ये भी पढ़ें: Makeup Foundation Shades: अपनी स्किन टोन के लिए सही फाउंडेशन चुनने का आसान तरीका, अब कभी न करें मेकअप में गलती

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे की झाइयां, मुहांसों और सूखी त्वचा से परेशान? जानें तुरंत असर देने वाले आसान उपाय

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.