Karwa Chauth Mehndi Design Images Live: करवा चौथ पर यहां देखें इस खास मौके से जुड़े फोटोज, अपनों के साथ करें शेयर

Karwa Chauth Photo, Mehndi Design, Images Live: करवा चौथ का त्योहार आज मनाया जा रहा है. आप भी करवा चौथ से जुड़ी इमेज शेयर करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में इमेज देख सकते हैं.

By Sweta Vaidya | October 10, 2025 11:35 AM

Karwa Chauth Fashion Tips,Makeup tips,Saree Design, Mehndi Design, Images Live: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. इस मौके पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए व्रत पूरे दिन का व्रत रखती हैं. इस खास दिन पर महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं. अपने लुक को निखारने के लिए महिलाएं अलग-अलग स्टाइलिंग टिप्स को भी फॉलो करती हैं. इस दिन पर मेहंदी भी हाथों में महिलाएं लगाती हैं. इस मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं. इस मौके पर आप भी इमेज को शेयर कर सकते हैं या फिर स्टेटस में लगा सकते हैं. 

लाइव अपडेट

Smokey Eye Makeup Look

करवा चौथ पर स्मोकी आई मेकअप एक अच्छा ऑप्शन है. ये आपको एक ग्लैमरस और खूबसूरत लुक देने में मदद करता हैं. इस मेकअप लुक में आंखों को हाईलाइट किया जाता है.

Easy Mehndi Design

आप इस सिंपल मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगाएं. इस डिजाइन में आप कलाई से लेकर उंगलियों तक सुंदर डिजाइन को बना लें.

Earring Design Ideas

करवा चौथ के मौके पर आप रेड साड़ी के साथ वर्क वाले इयररिंग्स को पहनें. इससे आप एक आकर्षक लुक को आसानी से पा सकती हैं.

Mehndi Design

आप हाथों में बेल और फूलों के पैटर्न की मेहंदी डिजाइन को लगाकर हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. ये आपके करवा चौथ लुक के लिए परफेक्ट है.

Gift Ideas

आप वाइफ के लिए शाम में फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें एक स्वीट सरप्राइज दे सकते हैं. आपका ये प्यारा स्टेप वाइफ को जरूर पसंद आएगा.

Anarkali Suit Look

करवा चौथ पर आप अनारकली सूट को पहन रही हैं तो आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं. इसे आप हेवी ज्वेलरी जैसे झुमके, चूड़ियां और मैचिंग क्लच के साथ स्टाइल करें.

Circle Mehndi Design

कम टाइम है तो आप सर्कल मेहंदी को बना सकती हैं. इसके लिए आप बीच में गोल बनाएं और इस गोल के चारों तरफ आप सुंदर डिजाइन को बनाएं.

Peacock Theme Mehndi Design

मोर थीम भी आप मेहंदी में बना सकती हैं. ये बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं. आप इस डिजाइन में सुंदर मोर, जाली वर्क और बेल की डिजाइन से मेहंदी को पूरा करें.

Golden Saree Look

करवा चौथ पर गोल्डन साड़ी पहनकर आप एक एलिगेंट लुक पा सकती हैं. आप इसके लिए वर्क वाली साड़ी को पहनें.

Simple and Easy Mehndi

आप सिंपल मेहंदी लुक से भी हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. इसके लिए आप अरेबिक मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं.

Smokey Eye Makeup Look

करवा चौथ पर स्मोकी आई मेकअप एक अच्छा ऑप्शन है. ये आपको एक ग्लैमरस और खूबसूरत लुक देने में मदद करता हैं. इस मेकअप लुक में आंखों को हाईलाइट किया जाता है.

Karwa Chauth Surprise Gift Idea

करवा चौथ पर आप भी वाइफ के लिए कुछ सरप्राइज प्लान करने की सोच रहे हैं तो आप उन्हें गिफ्ट में सरप्राइज डिनर पर उनकी फेवरेट जगह पर ले जा सकते हैं या फिर घर पर ही डिनर को प्लान कर सकते हैं.

Glamorous Look Ideas

करवा चौथ के मौके पर आप अगर ग्लैमरस लुक रखना चाहती हैं तो आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं. आप बालों को कर्ल कर के सॉफ्ट वेव्स को बना सकते हैं. ये आपको एक सुंदर लुक देगा.

Centre Mehndi Design

अगर आपके पास मेहंदी लगाने का टाइम नहीं है तो आप सेंटर मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं. इसमें ज्यादा बारीक पैटर्न बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

करवा चौथ के मौके पर आप अगर रेड कलर की साड़ी पहन रही हैं तो आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं. आप रेड और गोल्डन कपड़े के साथ गोल्डन ज्वेलरी को पहनें.

Karwa Chauth Mehndi Design

करवा चौथ के मौके आप हाथों में ये सुंदर पैटर्न को लगा सकती हैं. बीच में आप छलनी का डिजाइन बनाएं और इसके चारों तरफ आप सुंदर पैटर्न से हाथों को सजाएं.