Jitiya Vrat Mehndi Design 2025: बेटे की लंबी उम्र के लिए हाथों में सजाएं ये प्यार भरी मेहंदी, देखने वाले करेंगे जमकर तारीफ 

Jitiya Vrat Mehndi Design 2025: यह व्रत विशेष रूप से विवाहित महिलाओं द्वारा अपनी संतान की दीर्घायु, सुख-शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है. मान्यता है कि यह व्रत संतान से जुड़ी हर बाधा और परेशानी को दूर करने में अत्यंत प्रभावी होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष जितिया व्रत 14 सितंबर 2025 (रविवार) को मनाया जाएगा.

By Prerna | September 9, 2025 10:09 AM

Jitiya Vrat Mehndi Design 2025: हर वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रद्धा और आस्था के साथ जितिया व्रत रखा जाता है. यह व्रत विशेष रूप से विवाहित महिलाओं द्वारा अपनी संतान की दीर्घायु, सुख-शांति और समृद्धि के लिए किया जाता है. मान्यता है कि यह व्रत संतान से जुड़ी हर बाधा और परेशानी को दूर करने में अत्यंत प्रभावी होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष जितिया व्रत 14 सितंबर 2025 (रविवार) को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं पूरे विधि-विधान से व्रत रखती हैं, पूजन करती हैं और पारंपरिक श्रृंगार भी करती हैं. खासतौर पर हाथों में शगुन की मेहंदी लगाने का इस दिन विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह सौभाग्य और मंगल का प्रतीक मानी जाती है. अगर आप भी इस व्रत पर कुछ सुंदर और सरल मेहंदी डिज़ाइनों की तलाश में हैं, तो यहां देखें Jitiya Vrat 2025 के लिए लेटेस्ट, सिंपल और आसान मेहंदी डिज़ाइन की तस्वीरें, जो आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगी.

हैप्पी जीतिया 

हाथों में ज्यादा डिजाइन के साथ-साथ आप हैप्पी जीतिया भी लिख सकती हैं. ये भी काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा. 

Bail mehndi design

बेल मेहंदी 

मेहंदी का लेटेस्ट और शानदार डिजाइन तलाश रहे हैं, तो फिर ये वाली डिजाइन आपको जरूर ही खूब पसंद आएगी. बारीक फूल और चैक्स वाली मेहंदी डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है. आप ऐसी वाली मेहंदी का डिजाइन न केवल जितिया व्रत बल्कि किसी और तीज त्योहार पर भी बना सकती हैं.

Bail mehndi design

भरे हाथ की मेहंदी

किसी भी पर्व या त्यौहार में मेहंदी लगाने से हाथों की खूबसूरती और बढ़ जाती हैं. ऐसे में कुछ महिलाओं को हाथों में भरे हुए डिजाइन लगाना ज्यादा पसंद होता है. इसके लिए ये डिजाइन बेहद ही खूबसूरत है. 

Front mehndi design

बैक हैंड मेहंदी 

हाथों के पिछले हिस्से में मेहंदी लगाने से पूरे खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. ऐसे में ये डिजाइन आप अपने हाथ एक पीछे ये डिजाइन लगा सकते हैं. 

Back mehndi design

मांडला डिजाइन 

मांडला डिजाइन बहुत ही ज्यादा प्रचलित है आज के समय में जो की हर लोगों को लगाना पसंद है. आइस एमेन आप ये मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. 

Mandla mehndi design

यह भी पढ़ें- Jitiya Locket Designs 2025: जितिया व्रत पर पहनें आस्था से जुड़े यूनिक लॉकेट्स, संतान की लंबी उम्र का पाएं आशीर्वाद

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: वेडिंग फंक्शन में मेहंदी से सजाएं हाथ, सुंदर और लटेस्ट डिजाइन के साथ