IRCTC Tour Package: सस्ते में केरल घूमने का मौका, रहने-खाने की भी कोई टेंशन नहीं

IRCTC Tour Package: अगर आप इस समर सीजन अपने परिवार के साथ कहीं टूर पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम की साबित हो सकती है. आज हम आपको आईआरसीटीसी केरल टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | April 28, 2024 9:00 PM

IRCTC Tour Package: आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका फायदा उठाकर आप भगवान की नगरी यानी कि केरल की सैर कर सकेंगे. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें केरल भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक की श्रेणी में आता है. अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो एक से एक खूबसूरत जगहों के दर्शन कर सकेंगे. आप अगर चाहें तो अपने पेरेंट्स के साथ या फिर अपने पार्टनर के साथ केरल घूमने जा सकते हैं. ऐसे में अगर आप आने वाले कुछ समय में केरल जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपसे IRCTC के इस टूर पैकेज को चेकआउट करने की सलाह देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें आईआरसीटीसी ने इस पैकेज को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया है. तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में डीटेल से जानते हैं.

आईआरसीटीसी केरल टूर पैकेज डीटेल्स

अगर आप आईआरसीटीसी के इस स्पेशल टूर पैकेज को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसका नाम EXOTIC KERALA WITH HOUSEBOAT STAY (SEH039) है. इस टूर पैकेज के तहत आप चार रात और पांच दिनों तक केरल घूम सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्पेशल पैकेज की शुरुआत 3 मई को त्रिवेंद्रम से की जाएगी. ट्रैवल करने के लिए एसी कार उपलब्ध कराई जाएगी.

Also Read: IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी दे रहा चारधाम यात्रा का मौका, यहां पाएं पूरी डीटेल्स

Also Read: IRCTC Tour Package: सस्ते में नेपाल घूमने का जबरदस्त मौका, पाएं रेंट से लेकर ट्रैवल की पूरी डीटेल्स

Also Read: IRCTC Tour Package: मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का सुनहरा अवसर, पाएं पैकेज की पूरी डीटेल्स

खाने-पीने और ठहरने की कोई टेंशन नहीं

अगर आप आईआरसीटीसी के केरल टूर पैकेज को खरीदते हैं तो इसके तहत आपको त्रिवेन्द्रम, कोवलम, अलेप्पी, कुमारकोम, थेक्कडी, मुन्नार और कोच्चि घूमने का मौका मिलेगा. अब बात करें मील प्लान की तो इस टूर पैकेज को खरीदने पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. बता दें पूरी जर्नी आपको कैब के माध्यम से कराई जाएगी केवल यहीं नहीं, आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी.

कितनी है पैकेज की कीमत

अगर आपके दिमाग में भी यह सवाल आ रहा है कि आखिर इस टूर पैकेज के लिए आपको कितने रुपये चुकाने होंगे तो बता दें, अगर आप इसे सिंगल बुक कराते हैं तो इसके लिए आपको 51,715 रुपये खर्च करने होंगे. डबल शेयरिंग के लिए 26,585 रुपये प्रति व्यक्ति और ट्रिपल शेयरिंग लेने पर आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 19,880 रुपये चुकाने पड़ेंगे. आप अगर चाहें तो इस टूर पैकेज से जुड़ी सभी अन्य जानकारी https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEH039 इस लिंक पर विजिट कर हासिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version