IRCTC ने लॉन्‍च किया लेह-लद्दाख का शानदार पैकेज, देखें किराया, रूट और अन्य जानकारी

IRCTC Leh-Ladakh Tour Package: इस मौसम में सभी घूमने का ख्वाब देख रहे हैं,लेकिन अभी लोग सोच-विचार कर रहे हैं कि कहां घूमा जाए और बजट को कैसे तय किया जाए.ऐसे में IRCTC लोगों के लिए उनकी पसंदीदा जगह के साथ खास ऑफर लेकर आया है.जी हां इंडियन रेलवे लोगों को लेह-लद्दाख समेत 6 जगह घूमने का मौका दे रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 5:17 PM

भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने 7 दिनों और 6 रातों में सभी मुख्य आकर्षणों को कवर करते हुए एक विशेष लेह-लद्दाख टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसमें लेह-लद्दाख के सभी प्रमुख एरिया और देखने वाली जगहों को कवर करेगा. IRCTC के पैकेज में होटल रूम्स और टेन्ट होटल भी कवर है. IRCTC ने कहा कि सभी यात्रियों को बुफे दिया जाएगा. सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा नॉन एसी गाड़ी के जरिये किया जाएगा.

ये है किराया

पैकेज में लखनऊ से दिल्ली जाने/ आने की यात्रा थ्री स्‍टार होटल और कैंप में ठहरने व खानपान की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का 38,600 रुपए प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति 37,700 रुपए है. पैरेंट्स के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का चार्ज 36,300 रुपए (बेड सहित) और बिना बेड के 30,400 रुपए है.

क्या क्या है पैकेज में शामिल

ये टूर 6 रात और 7 दिन का होगा, जिसमें आपको होटल, घुमाने, खाने-पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी. इसमें तीन दिन लेह, 2 दिन नुबरा और एक दिन पैंगोंग में रहना होगा. इसमें आईआरसीटी की ओर से 6 ब्रैकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सभी यात्रियों का ट्रेवल इंश्योरेंस होगा. पर्यटक आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की गयी है.

क्या है पैकेज में शामिल?

इस पैकेज में ट्यूरिस्ट को लेह, नुबरा और पैंगगोंग घूमाया जाएगा. इस पैकेज में पहले आपको लेह एयरपोर्ट से होटल ले जाएगा. इसके बाद लेह में शाम वैली दिखाई जाएगी और तीसरे दिन नुब्रा ले जाया जाएगा. इसके बाद नुबरा से टुरटुक गांव भी ले जाया जाएगा. ये वो ही गांव है, जो भारतीय सेना ने 1971 की जंग में पाकिस्तान से जीत लिया था. इसके बाद यात्रियों को पैंगोंग भी भी घुमया जाएगा और फिर लेह पर आकर ट्यूक खत्न होगा. इसके अलावा सभी यात्रियों के लिए इमरजेंसी ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की जाएगी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version