डाइट में शामिल करें ये स्वादिष्ट सलाद, डीहाइड्रेशन और हीटवेव से लड़ने में मिलेगी मदद

Summer Tips: आज हम आपको कुछ ऐसे सलाद के ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप गर्मियों के इन दिनों में अपने डायट में शामिल कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | May 25, 2024 2:25 PM

Summer Tips: गर्मियां पूरी तरह से आ चुकि है और पारा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे पारा बढ़ता है, भूख न लगना काफी आम बात हो जाती है. जानकारों की अगर माने तो गर्मियों के इन दिनों में पेट के हेल्थ की देखभाल और आपको भूख लगे इसके लिए आपको अपने डाइट में ठंडे और हाइड्रेटिंग फूड आइटम्स को शामिल करना काफी फायदेमंद होता है. गर्मी को हारने के लिए आपको अपने डाइट में सलाद को जरूर शामिल करना चाहिए. सलाद में आपको भरपूर मात्रा में फाइबर और पानी मिल जाता है. केवल यहीं नहीं, इनमें विटामिन और मिनरल्स भी काफी प्रचूर मात्रा में पायी जाती है. केवल यहीं नहीं, यह आपके भूख को भी बढ़ा सकता है.

मसले हुए खीरे और पुदीने का सलाद

खीरा गर्मियों के दिनों में लोगों द्वारा खाया जाने वाला सबसे पसंदीदा फ़ूड आइटम्स में से एक है. मसले हुए आलू, टमाटर और प्याज के साथ खीरे को काटकर तैयार किए गए इस सलाद पर पुदीना छिड़का जाता है, यह आपके टेस्ट बड्स को अपने अनोखे स्वाद से खुश कर देता है और आपके बॉडी को हाइड्रेशन से भर देता है.

Also Read: Summer Plant Care: गर्मी के मौसम में बालकनी के पौधों की देखभाल के लिए बागवानी के टिप्स

Also Read: Summer Tips: पुराने AC से ही मिलेगी पावरफुल कूलिंग, इलेक्ट्रिसिटी बिल भी आएगा कम, जानें कैसे

Also Read: Summer Special Fruits: गर्मी के मौसम में इन फलों को न खाया तो पछतायेंगे आप, बचाता है कई रोगों से

टमाटर और पनीर का सलाद चीज़ के साथ

टमाटर, खीरे और पनीर का इस्तेमाल कर तैयार किया गया यह स्वादिष्ट मिश्रण जिसमें बाद में चीज़ जोड़ा गया हो स्वाद और स्वास्थ्य का दोहरा फायदा आपको देता है. टमाटर और खीरा आपकी बॉडी को हायड्रेट करता है. वहीं, पनीर और चीज़ आपस में मिलकर एक लाजवाब अनुभव प्रदान करते हैं.

तरबूज का सलाद दही के साथ

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि तरबूज हमारे बॉडी के लिए काफी हायड्रेटिंग होता है, ऐसे में यह सलाद गर्मियों के इन दिनों में एक जबरदस्त ऑप्शन साबित होता है. टेस्ट को बूस्ट करने के लिए आप इसमें चुकंदर, गाजर और संतरे जैसे फलों को मिला सकते है केवल यहीं नहीं, मलाईदार दही की ड्रेसिंग के साथ आप इसे परोस भी सकते हैं.

Also Read: Summer Tips: रोज करें ये जरूरी काम, नहीं लगेगी लू

ग्रीक सलाद

कटे हुए खीरे, टमाटर, हरी बेल मिर्च और ऑलिव्स से तैयार किया गया यह ग्रीक सलाद गर्मियों के लिए एक बेशकीमती भोजन है. इसके इंग्रीडिएंट्स बॉडी को खोया हुआ मॉइस्चर वापस पाने में मदद करते हैं जो गर्मियों के दौरान खो जाती है.

Next Article

Exit mobile version