Homemade Rose Water: ताजा गुलाब की पत्तियों से घर पर बनाएं शुद्ध गुलाब जल, स्किन को मिलेगा नेचुरल ग्लो
Homemade Rose Water: ताजा गुलाब की पत्तियों की मदद से आप आसानी से घर पर फ्रेश गुलाब जल बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसे सही से स्टोर किया जाए तो आप इसे 10 से 15 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं गुलाब की पत्तियों से गुलाब जल बनाने के बारे में.
Homemade Rose Water: गुलाब जल त्वचा पर निखार लाने में मदद करता है. अधिकतर लोग इसे नेचुरल स्किन टोनर की तरह इस्तेमाल करते हैं. गुलाब जल न सिर्फ स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है बल्कि चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में भी मदद करता है. हम में से ज्यादातर लोग बाजार वाले गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं जिसमें खुशबू तो होती है लेकिन कई तरह के केमिकल और प्रिजर्वेटिव भी मिलाए जाते हैं. ऐसे में घर पर बना गुलाब जल बेहतर ऑप्शन हो सकता है. गुलाब की ताजा पत्तियों से आप आसानी से फ्रेश और होममेड गुलाब जल बनाकर तैयार कर सकते हैं. इसे लगाकर आपका चेहरे भी खिल उठेगा और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद भी है. तो आइए जानते हैं घर पर गुलाब जल बनाने का तरीका.
घर पर गुलाब जल कैसे बनाएं ?
सामग्री
- ताजा गुलाब की पत्तियां – एक कप
- पानी – दो कप
- कांच का कंटेनर या स्प्रे बोतल
- छलनी
विधि
- घर पर फ्रेश गुलाब जल बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पत्तियों को पानी से धोकर अच्छे से साफ करें.
- अब एक पैन में पानी गर्म करें. फिर इसमें साफ की हुई गुलाब की पत्तियां को डालें और इसे ढककर पकाएं.
- इसे कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने दें. जब पानी का रंग हल्का गुलाबी होने लग जाए तो गैस बंद कर दें.
- अब इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें और बाद में छलनी की मदद से इसे छानकर कांच या फिर प्लास्टिक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें.
गुलाब जल लगाने के क्या फायदे हैं?
- गुलाब जल त्वचा के लिए नेचुरल टोनर का काम करता है जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है.
- यह चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करता और चेहरे को फ्रेश लुक देता है.
- गुलाब जल के इस्तेमाल से चेहरे पर हुई सूजन को भी कम किया जा सकता है. अक्सर सोकर उठने के बाद चेहरा सूज जाता है आप यहां गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- कई लोग मेकअप को हटाने में गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं.
- यह चेहरे को ठंडक भी देता है.
- साथ ही स्किन केयर या डीआईवाई ग्लोइंग फेस पैक बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है जो त्वचा को गहराई से पोषण देने में मदद करता है.
गुलाब जल को कैसे स्टोर कर सकते हैं?
इसे लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए फ्रिज में रख दें. लंबे समय तक इसे रखने के लिए तैयार गुलाब जल को आप कांच के कंटेनर में भरकर रखें. आप चाहे तो इसे आइस क्यूब बॉक्स में भरकर भी इसे फ्रीज करके रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Winter Skin Care Tips: सर्दियों में भी त्वचा बनेगी मखमली और मुलायम, रोजाना करें बस इस एक चीज का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Amla Face Pack For Glowing Skin: आंवले से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा, इस तरह तैयार करें होममेड फेस पैक
यह भी पढ़ें: Homemade De-Tan Face Pack: धूप से हो रही टैनिंग से हैं परेशान? तो आज ही ट्राई करें ये होममेड डी-टैन फेस पैक
डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
