How To Grow Rose Plant In Winter: सर्दियों में बालकनी को सजाएं खुशबूदार फूलों से, जानें गुलाब का पौधा लगाने का सही तरीका

How To Grow Rose Plant In Winter: ठंड के मौसम में घर पर लगाना चाहते हैं खुशबूदार पौधे, तो इस आर्टिकल के जरिए अपने बालकनी या गमले में लगाएं गुलाब का पौधा.

By Priya Gupta | November 2, 2025 12:12 PM

How To Grow Rose Plant In Winter: किसी की शादी हो या बर्थ डे पार्टी हर खास मौके पर हम गुलाब का गुलदस्ता देना पसंद करते हैं. ऐसे में सर्दियों का मौसम आ गया है, ये मौसम न सिर्फ ठंड लेकर आता है, बल्कि बगीचे में रंग और खुशबू भी भर देता है. इस मौसम में अगर आप अपने घर या बालकनी में खूबसूरत गुलाब लगाना चाहते हैं, तो ये बिल्कुल सही समय है. गुलाब के पौधे ठंडे मौसम में जल्दी बढ़ते हैं और लंबे समय तक फूल देते हैं. थोड़ी सी देखभाल और सही तरीका अपनाकर आप भी अपने घर पर खुशबूदार गुलाब के फूल उगा सकते हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर गुलाब का पौधा लगाने का सही तरीका. 

गुलाब का पौधा कैसे लगाएं? (How to Plant a Rose Plant)

  • गुलाब का पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से जनवरी तक माना जाता है, क्योंकि ठंड के मौसम में इसकी ग्रोथ अच्छी होती हैं. 
  • आप गुलाब को दो तरीकों से लगा सकते हैं – नर्सरी से तैयार पौधा लाकर, पुराने पौधे की कटिंग लगाकर. 
  • अगर आप कटिंग से पौधा लगाना चाहते हैं, तो लगभग 5-6 इंच लंबी और अच्छी टहनी चुनें. 
  • टहनी के निचले हिस्से की पत्तियां हटा दें और उसे नमी वाली मिट्टी में 2 इंच तक गहराई में लगा दें. 
  • इसे लगाकर हल्का पानी दें और पौधे को धूप वाली जगह पर रखें, जिससे जल्दी जड़ें निकलें. 

गुलाब का पौधे के लिए मिट्टी और धूप की तैयारी (Soil and Sunlight for Rose Plant)

  • गुलाब के पौधे के लिए दोमट मिट्टी सबसे सही होती है, क्योंकि यह मिट्टी में नमी बनाए रखती है.
  • मिट्टी में आप गोबर का खाद डाल सकते हैं.
  • गुलाब का पौधा लगाने के बाद इसे कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप में रखें. अगर आप पौधे को बालकनी या गमले में लगा रहे हैं, तो पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप जरूर पड़े. 

यह भी पढ़ें- How To Grow Green Chilli At Home: घर बैठे उगाएं ताजी हरी मिर्च, जानिए लगाने और देखभाल करने का सही तरीका 

How to care for rose plant

गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करें? (How to Care for Rose Plant)

  • गुलाब के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, लेकिन मिट्टी हमेशा हल्की नम रहनी चाहिए. इसके अलावा, हर 15 दिन में एक बार गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें. 
  • फूल आने के समय नीम का तेल डालना सही रहता है. 
  • गुलाब के पौधे ताजा रखने के लिए छटाई जरूरी है. इसलिए इसकी सूखी, कमजोर या मरी हुई टहनियां काट दें. इससे नई टहनियां और कलियां जल्दी निकलती हैं. 

यह भी पढ़ें- How To Grow Jamun Tree: जामुन का पेड़ लगाने का सही तरीका और समय 

यह भी पढ़ें- How To Grow Papaya Tree: अब घर पर उगाएं ताजा और हरा-भरा पपीता, बस अपनाएं ये आसान टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.