How To Grow Guava Tree In Winter: घर से तोड़कर खाएंगे मीठे फल, जानें सर्दियों में अमरूद का पेड़ लगाने का तरीका
How To Grow Guava Tree In Winter: सर्दियों में उगाने चाहते हैं अमरूद का पेड़ तो इस आर्टिकल की मदद से अपनाएं लगाने का सही तरीका.
How To Grow Guava Tree In Winter: सर्दियों में बाजार में अमरूद बहुत मिलते हैं. अमरूद के चाट से लेकर हलवा तक बच्चे और बड़े खाना बहुत पसंद करते हैं. अगर आप ठंड के मौसम में अपने घर पर लगाना चाहते हैं अमरूद का पेड़ तो ये आर्टिकल आपके लिए है. अमरूद एक ऐसा फलदार पेड़ है जो कम मेहनत में अच्छा फल देता है और अगर इसे सही तरीके से सर्दियों में लगाया जाए तो पौधा जल्दी बढ़ता है और अच्छे फल देता है. आइए जानते हैं सर्दियों में अमरूद का पेड़ लगाने का तरीका.
सर्दियों में अमरूद का पेड़ कैसे लगाएं?
- सर्दियों में अमरूद का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले एक हाथ गहरा और लंबा गड्ढा खोदें और उसकी मिट्टी को 2–3 दिन धूप में खुला छोड़ दें. इसके बाद आप इसी मिट्टी में गोबर की खाद और बालू मिला लें.
- अब आप नर्सरी से लाकर अमरूद का पौधा गड्ढे के बीच में सीधा रखें, ध्यान रखें कि जड़ों को नुकसान न पहुंचे. इसके बाद आप तैयार हुई मिट्टी को गड्ढे में भरकर हाथ से हल्का दबा दें.
देखभाल कैसे करें?
- अमरूद के पेड़ की सही देखभाल के लिए सबसे पहले पानी पर ध्यान देना जरूरी है. सर्दियों में पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए, इसे आप 10–15 दिन में एक बार पानी दें.
- पौधे को ठंड से बचाने के लिए उसके चारों ओर सूखी पत्तियां या भूसा बिछाए, इससे मिट्टी में नमी बनी रहती है और ठंड का असर कम होता है. समय-समय पर सूखी या पीली टहनियों को काटते रहें.
- कीड़े लगने से बचाने के लिए आप 10–15 दिन में एक बार नीम के तेल का छिड़के. इसे आप धूप लगने वाली जगह पर लगाएं.
यह भी पढ़ें- How To Grow Sponge Gourd: गार्डनिंग का है शौक, तो घर पर ऐसे लगाएं स्पंज लौकी
यह भी पढ़ें- How To Grow Lauki In Winter: ठंड के मौसम में लगाएं लौकी का पौधा, जानें देखभाल और लगाने का सही तरीका
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
