How To Decorate Karwa Chauth Thali At Home: इस करवा चौथ आसान तरीकों से घर पर खुद सजाएं पूजा की थाली
How To Decorate Karwa Chauth Thali At Home: करवा चौथ में आप भी थाली को घर पर सजाने की सोच रहे हैं तो आप इन तरीकों से सजा सकती हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से थाली डेकोरेशन के लिए कुछ आइडियाज.
How To Decorate Karwa Chauth Thali At Home: करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. करवा चौथ के मौके पर महिलाएं पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए व्रत रखती है. करवा चौथ में सजी हुई थाली को अक्सर लोग मार्केट से खरीद कर लाते हैं. पूजा की थाली और छलनी को आप घर पर सजा सकते हैं. तो इस करवा चौथ आप घर पर ही पूजा की थाली को सजाएं. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं घर पर थाली सजाने के आसान तरीके जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं.
पहला तरीका
थाली को डेकोरेट करने के लिए आप मोती का इस्तेमाल कर सुंदर पैटर्न बना सकते हैं. आप थाली के ऊपर कपड़े को चिपका दें फिर मोती को बीच में डिजाइन बना कर चिपकाएं. इसके लिए आप बड़ी मोती, छोटी और अलग-अलग रंगों की मोती का इस्तेमाल कर सकते हैं. थाली के किनारों पर मोती और सुंदर छोटे स्टोन जिसका इस्तेमाल डेकोरेशन में होता है लगा कर थाली को सजाएं.
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Gift Ideas: पत्नी को करें सरप्राइज, करवा चौथ पर गिफ्ट करें ये स्पेशल चीजें
दूसरा तरीका
आप थाली के किनारे पर मोटे या पतले लेस बॉर्डर को लगा सकती हैं. इसके लिए आप एक लाल और गोल्डन कपड़े को थाली पर चिपका दें. अब किनारों पर आप लेस बॉर्डर को चिपका दें. इसे अच्छे से धीरे धीरे एक साइड से शुरू करें और आगे बढ़ते हुए इसे चिपकाते जाएं. आप इसमें गोल्डन लेस वर्क का इस्तेमाल करें. इससे आपकी थाली खूबसूरत लगेंगे.
तीसरा तरीका
आप मिरर वर्क वाली थाली को बना सकते हैं. इसके लिए आप वेलवेट के कपड़े को थाली के साइज के हिसाब से काट लें. आप इस कपड़े को थाली पर चिपकाएं. इसके ऊपर आप डिजाइन बना कर आप छोटे गोल शीशे को चिपका दें. आप किनारों पर गोल के अलावा दूसरे डिजाइन के मिरर को भी चिपका दें. इस तरह से आपकी थाली तैयार है. आप इसी तरह से छलनी को भी डेकोरेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Saree Design: करवा चौथ पर पाना है अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक, ट्राई करें ब्यूटीफुल साड़ी डिजाइन
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन, बनाएं हाथों को और भी खूबसूरत
