बाथरूम को हेयर डाई के दाग-धब्बों से कैसे रखें क्लीन? अपनाएं ये आसान तरीके
How To Clean The Bathroom After Dying Hair: कभी-कभी बाल रंगते समय थोड़ी-सी लापरवाही से बाथरूम का कालीन या फर्श गंदा हो जाता है. हेयर डाई के काले दाग दिखने में बहुत खराब लगते हैं और अगर समय रहते इन्हें साफ न किया जाए, तो ये स्थायी हो सकते हैं. लेकिन चिंता की बात नहीं है, कुछ आसान तरीकों से आप इन्हें घर पर ही हटा सकते हैं.
How To Clean The Bathroom After Dying Hair: कितनी भी कोशिश कर लिजीए अगर आप बाल बाथरूम में जाकर कलर कर रहे हैं तो फरफर्श गंदा हो ही जाता है. कभी-कभी बाल रंगते समय थोड़ी-सी लापरवाही से बाथरूम का कालीन या फर्श गंदा हो जाता है. हेयर डाई के काले दाग दिखने में बहुत खराब लगते हैं और अगर समय रहते इन्हें साफ न किया जाए, तो ये स्थायी हो सकते हैं. लेकिन चिंता की बात नहीं है, कुछ आसान तरीकों से आप इन्हें घर पर ही हटा सकते हैं.
ये हैं वो आसान तरीके
- सबसे पहले एक बर्तन में दो कप गुनगुना पानी लें. इसमें एक बड़ा चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड और एक बड़ा चम्मच सफेद सिरका मिलाएँ.
- अब एक साफ सफेद कपड़े को इस घोल में डुबोकर दाग वाले हिस्से पर स्पंज की तरह हल्के हाथ से पोंछें.
- दाग हल्का होने पर एक सूखे कपड़े से उस हिस्से को बार-बार पोंछें.
- इसके बाद ठंडे पानी से उस जगह को साफ करें और सुखा लें.
- अगर दाग जिद्दी है तो रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें.
- चाहें तो डिशवॉशिंग लिक्विड और अमोनिया का मिश्रण भी ट्राई कर सकते हैं.
- दाग लगने के तुरंत बाद हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करना भी असरदार साबित होता है.
- अगर दाग गहरा है तो मार्केट में मिलने वाले कार्पेट क्लीनर का भी उपयोग किया जा सकता है.
इन आसान तरीकों से आप अपने बाथरूम के कालीन को फिर से साफ और दाग-धब्बों से मुक्त बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: बिना मेहनत चुटकियों में जंग लगे हुए नल होंगे नए जैसे, ये 3 चीजें आएंगी आपके काम
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: कपड़ों पर लग गया इंक का दाग? इन चीजों का इस्तेमाल कर उसे बनाएं नए जैसा
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: बिना थके और परेशान हुए कैसे करें घर की बेहतर सफाई? ये स्मार्ट ट्रिक्स जरूर आएंगे आपके काम
