How To Clean Choked Sink: बाथरूम सिंक में फंसे बालों से जल्द पाएं छुटकारा, अपनाएं ये सिंपल हैक्स
How To Clean Choked Sink: बाथरूम या वॉशबेसिन में बालों का फंस जाना बेहद आम होता है. जिस बजह से पानी बहना मुश्किल होता है और कई बार पानी जमने से गंदी बदबू भी आने लगती है. ऐसे में यहां दिए गए कुछ हैक्स आप ट्राई कर झटपट सफाई कर सकती हैं.
How To Clean Choked Sink: हमारे घरों में बाथरूम और वॉश बेसिन का इस्तेमाल रोजाना ही किया जाता है. ऐसे में कई बार नहाते समय या हाथों की सफाई करते वक्त बाल या साबुन का टुकड़ा सिंक में फंस जाता है और नाली जाम हो जाता है. कई बार सिंक इतने बुरे तरीके से जाम होता है की सफाई करने के लिए सफाईकर्मियों की भी मदद लेनी पड़ती है. इससे हमारा वक्त भी जाया होता है और पैसे भी. कई बार तो लंबे समय तक सिंक जाम रहें तो गंदी बदबू आनी शुरू हो जाती है और पूरा घर में फैल जाती है. इसे साफ करना बेहद मुश्किल तो होता ही है साथ ही बहुत घिन्न भी आती है. ऐसे में कुछ आसान हैक्स अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
बेकिंग सोडा और विनेगर का करें इस्तेमाल
इसके लिए हम बेकिंग सोडा और विनेगर (सिरका) का इस्तेमाल करेंगे. सबसे पहले हम सिंक में आधा कप बेकिंग सोडा डालेंगे, फिर आधा कप विनेगर डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ेंगे. अब नाली में आधा कप उबलता हुआ पानी डालें. थोड़ी देर बाद ठंडा पानी डालकर नाली को साफ कर लें. दरअसल बेकिंग सोडा और विनेगर बालों को ढीला करता है और आसानी से नाली से बाहर आ जाता है.
नमक और उबलता हुआ पानी
अब इस हैक के लिए आप जाम सिंक या नाली में आधा कप नमक डालें. फिर इसमें खौलता हुआ गर्म पानी डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. नमक और पानी के इस्तेमाल से सारे बाल आसानी से बाहर निकल जाएंगे और पानी नहीं जमेगा.
डिशवॉश सोप और गुनगुना गर्म पानी
इसके लिए सबसे पहले जाम नाली में डिशवॉश क्लीनर या सोप डालें और थोड़ी देर बाद गर्म पानी डालकर छोड़ दें. ऐसा करने पर डिशवॉश में मौजूद तेल बालों को ढीला करता है और बाल आसानी से बाहर निकल आते है.
यह भी पढ़ें: Kitchen Cleaning Tips: फ्लोर के जिद्दी दागों को आसानी से मिटाएं, इन घरेलु नुस्खों के साथ
कोलड्रिंक का इस्तेमाल
कोको कोला जैसे कोल्ड ड्रिंक्स में कार्बनिक एसिड मौजूद होता है जिसके इस्तेमाल से बालों को तोड़ा जा करता है और वह आसानी से बहकर चले जाएंगे. इसके लिए आप जाम नाली में कप कोक जालकर छोड़े और फिर ठंडा पानी डालें तो सारा जाम साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: How To Remove Ants From Sugar: चीनी के डिब्बे में चींटियों की है भरमार, इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा
प्लंजर या पंप का इस्तेमाल
अक्सर संडे या छुट्टियों के दिन जब सब एक साथ घर पर होते तब ज्यादातर लोग हेयरवॉश करते है. इस दौरान कई सारे बाल पानी से बहकर नाली के पास जम जाते हैं जिस कारण पानी जमने लगता है और घंटों तक बेहता नहीं है. इस तरह की समस्या हर घर में आम होती है. ऐसे में अगर आप झटपट सफाई चाहते हैं तो प्लंजर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आप सिंक के स्ट्रेनर को बाहर निकालें और प्लंजर से दबाएं. ऐसा करने पर नाली के अंदर फंसे बाल प्लंजर के साथ ही बाहर आ जाएगा. हालांकि इसे करना थोड़ा अनहाइजेनिक हो सकता है लेकिन यह एक कमाल का उपाय है.
यह भी पढ़ें: Wash Basin Cleaning Tips: पीले पड़े वॉश बेसिन को मिनटों में चमकाएं ऐसे, की घर में नहीं पड़ेगी आईने की जरूरत
यह भी पढ़ें: Floor Cleaning Tips: घर पर नहीं होगी शीशे की जरूरत, फर्श पर दिखेगा आपका चेहरा, सफाई के लिए करें इन तरीकों का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Kitchen Towel Cleaning: साफ करने वाला कपड़ा हो गया है गंदा? इन तरीकों से करें किचन टॉवल को क्लीन
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: लोहे के बर्तन धोने का तरीका जानें, इन टिप्स से चमकाएं
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
