How To Apply Oil On Hair Properly: जैसे-तैसे नहीं, जानें बालों में तेल लगाने का सही तरीका

How To Apply Oil On Hair Properly: क्या आप भी बालों में तेल लगाने का सही तरीका नहीं जानते तो इस आर्टिकल की मदद से जानिए बालों में सही तरह से कैसे तेल लगाया जाता है.

By Priya Gupta | December 4, 2025 9:40 AM

How To Apply Oil On Hair Properly: जब भी हम काम करके घर आते हैं तो थकावट को दूर करने के लिए चाय की चुस्की का मजा जरूर लेते हैं. साथ ही अगर सिर में दर्द होता है तो हम किसी को  बालों में तेल की मालिश करने के लिए जरूर बोलते हैं. दूसरे की हाथों से बालों में तेल की मालिश बहुत सुकून देती हैं. बालों में तेल लगाने से बाल मजबूत, लंबे और चमकदार बनते हैं लेकिन कई लोग गलत तरीके से तेल लगाने की वजह से बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. तो आइए जानते है इस आर्टिकल में बालों में तेल लगाने का सही तरीका क्या है?

बालों में कौन-सा तेल लगाएं?

आप अपने बालों के हिसाब से तेल का चयन करें जैसे – रूखे बालों के लिए, बाल झड़ने की समस्या के लिए या ऑयली हेयर के लिए, इससे आपके बालों को मजबूती मिलती हैं. 

बालों में तेल कैसे लगाएं?

  • बालों में ज्यादा धूल या गंदगी है तो आप शैम्पू से बाल धो लें.
  • इसके बाद आप हाथों में थोड़ा तेल लेकर हथेलियों को रगड़कर तेल को गर्म करें. 
  • इसे सिर में लगाना शुरू करें और तेल को धीरे-धीरे बालों की जड़ों पर लगाएं. सिर की त्वचा पर तेल 5-10 मिनट हल्के हाथों से गोलाकार मालिश करें. 
  • बालों की जड़ों में लगाने के बाद आप तेल को धीरे-धीरे बालों की लंबाई में अच्छे से लगाएं. 
  • अगर आपके पास समय है तो रातभर बालों में तेल लगाकर सो सकते हैं या इसे कम से कम 1-2 घंटे के लिए बालों में लगा रहने दें. 
  • इसके बाद आप हल्के शैम्पू का इस्तेमाल करके अपने बाल धो लें. आप हफ्ते में इसका इस्तेमाल 3-4 बार कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: How To Apply Mehndi On Hair: हेयर डाई से बनाएं दूरी, आजमाएं दादी-नानी का देसी मेहंदी लगाने का नुस्खा

यह भी पढ़ें: Homemade DIY Brown Hair Colour: महंगे हेयर कलर छोड़िए, इस तरह से बनाइए बालों के लिए DIY होममेड ब्राउन कलर 

Disclaimer:इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.