Homemade Protein Shake: महंगे पाउडर को भूल जाएं, घर पर बनाएं होममेड प्रोटीन शेक, नोट करें रेसिपी

Homemade Protein Shake: घर पर बना होममेड प्रोटीन शेक न केवल पॉकेट-फ्रेंडली है बल्कि पूरी तरह नेचुरल भी है. ये शेक स्वाद, सेहत और एनर्जी का ऐसा कॉम्बिनेशन है जो आपको फिट और एक्टिव बनाए रखेगा. आइए जानें इसे घर पर बनाने की विधि.

By Priya Gupta | September 17, 2025 8:14 AM

Homemade Protein Shake: आजकल फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल हर किसी की पहली पसंद बन चुकी है. बॉडी को स्ट्रांग और एनर्जेटिक बनाने के लिए प्रोटीन सबसे जरूरी माना जाता है. मार्केट में मिलने वाले प्रोटीन पाउडर महंगे और कभी-कभी केमिकल युक्त होते हैं, लेकिन घर पर बना होममेड प्रोटीन शेक न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि पूरी तरह नेचुरल और सेहतमंद भी होता है. घर पर बना ये शेक आपके दिनभर की थकान मिटाकर बॉडी को एनर्जी से भर देता है. तो आइए जानते हैं इस लेख के माध्यम से घर पर आसानी से प्रोटीन शेक बनाने की विधि के बारे में. 

होममेड प्रोटीन शेक बनाने के लिए सामग्री 

  • दूध – 1 गिलास (ठंडा)
  • ओट्स – 2 बड़े चम्मच (हल्का सा भुना हुआ)
  • केला – 1 (पका हुआ)
  • मूंगफली / बादाम / काजू – 7-8 (भिगोकर या ड्राई रोस्ट किए हुए)
  • पीनट बटर – 1 बड़ा चम्मच
  • शहद – 1 बड़ा चम्मच (मिठास के लिए)
  • कोको पाउडर – 1 छोटा चम्मच

यह भी पढ़ें- Pumpkin Flower Pakoda: चाय के साथ आलू के नहीं, खाएं कद्दू के फूलों के कुरकुरे पकौड़े, जानिए विधि

यह भी पढ़ें- Chocolate Shake Recipe: मेहमानों और बच्चों को स्पेशल ट्रीट देने के लिए बनाएं चॉकलेट शेक

यह भी पढ़ें: Misal Pav Recipe: घर पर आसानी से बनाएं महाराष्ट्र की मशहूर मिसल पाव रेसिपी

होममेड प्रोटीन शेक बनाने की विधि 

  • सबसे पहले ओट्स को हल्का सा ड्राई रोस्ट कर लें. 
  • अब मिक्सर जार में दूध, केला, ओट्स, नट्स, शहद और पीनट बटर डालें. 
  • सबको अच्छे से ब्लेंड करें जब तक शेक क्रीमी और स्मूथ न हो जाए.
  • फिर इसमें ऊपर से थोड़े कटे हुए बादाम या काजू डालकर सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- Masala French Fries: क्रंची स्वाद का मसालेदार ट्विस्ट, घर पर इस तरह बनाएं मसाला फ्रेंच फ्राइज

यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक 

यह भी पढ़ें: Poha Recipe: नाश्ते में चाहिए कुछ नया? मिनटों में बनाएं पोहे से ये खास पराठा