History of The Day: 22 सितंबर का जानें क्या है इतिहास

History of The Day: ईस्ट इंडिया कंपनी के निर्माण में 22 सितंबर का एक खास महत्व है. दरअसल 1599 में वह 22 सितंबर का ही दिन था जब लंदन में 21 कारोबारियों की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में भारत के साथ कारोबार करने के लिए एक कंपनी के गठन पर विचार किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 12:29 PM

History of The Day: 22 सितंबर का इतिहास पन्नों में दर्ज है. इस बात को कौन नहीं जानता कि ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना भारत के साथ कारोबार के लिए की गई थी, लेकिन भारत की धन धान्य से भरपूर रियासतों की आपस की लड़ाई और मजबूत नेतृत्व की कमी को देखते हुए कंपनी की साम्राज्यवादी आकांक्षाएं जाग गईं और उसने भारत का इतिहास और भूगोल सब बदलकर रख दिया.

22 सितंबर का विस्तार से जाने इतिहास

ईस्ट इंडिया कंपनी के निर्माण में 22 सितंबर का एक खास महत्व है. दरअसल 1599 में वह 22 सितंबर का ही दिन था जब लंदन में 21 कारोबारियों की एक बैठक हुई थी. इस बैठक में भारत के साथ कारोबार करने के लिए एक कंपनी के गठन पर विचार किया गया. इसे ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना की दिशा में पहला कदम कहा जा सकता है. देश दुनिया के इतिहास में 22 सितंबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है-

1539 – सिख संप्रदाय के पहले गुरु नानक देव जी का करतारपुर में निधन. पाकिस्तान स्थित इस जगह को अब डेरा बाबा नानक के नाम से जाना जाता है.

1599 : लंदन के फाउंडर हॉल में 21 व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें भारत के साथ कारोबार के लिए एक नयी कंपनी स्थापित करने के बारे में चर्चा की गई.

1903 – अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए पेटेंट मिला.

Also Read: History Of The Day: 19 सितंबर का क्या है इतिहास?

1914 – मद्रास बंदरगाह पर जर्मनी के युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की.

1949 – सोवियत संघ ने परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

Also Read: Histroy Of The Day: जानें 20 सितंबर का इतिहास, आज ही के दिन भाप से चलने वाली पहली बस बनाई गयी

1955 – ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू.

1965 : भारत पाकिस्तान के बीच संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम.

1966 : अमेरिकी यान सर्वेयर 2 चंद्रमा की सतह से टकराया.

1977 : विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले के नेतृत्व में अमेरिका की कोसमोस फुटबॉल टीम दो प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए कलकत्ता पहुंची.

1979 : जमात-ए-इस्लाम संगठन के संस्थापक सदस्य मौलाना अब्दुल अली मौदूदी का निधन.

1980 : ईरान और इराक के बीच चल रहा सीमा संघर्ष युद्ध में बदला.

1988 : कनाडा सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध में जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी.

1992 : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हेरजेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया.

2011 : भारतीय योजना आयोग ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया.

2011 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का निधन.

2018 : ईरान में वार्षिक सैन्य परेड पर आतंकवादियों का हमला, महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 29 लोग मारे गए. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली.

2020: दिग्गज मराठी अदाकारा आशालता वाबगांवकर का निधन. (भाषा इनपुट)

Next Article

Exit mobile version