Amrood Salad Recipe: बिना मेहनत और समय बर्बाद किये तैयार करें टेस्टी और हेल्दी अमरूद सलाद, शरीर को फिट और फ्रेश रखने का आसान तरीका

Amrood Salad Recipe: अमरूद सलाद एक ऐसा हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन है जिसे आप रोजाना अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. यह न सिर्फ आपके टेस्ट बड्स को खुश करता है बल्कि शरीर को कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी प्रोवाइड करता है.

By Saurabh Poddar | November 13, 2025 10:56 PM

Amrood Salad Recipe: अगर आपको सलाद खाना पसंद है तो अमरूद सलाद एक ऐसा ऑप्शन है जिसके बारे में आपको जरूर मालूम होना चाहिए. अमरूद सलाद की सबसे खास बात है कि टेस्ट के मामले में तो यह लाजवाब होता ही है बल्कि जब आप इसे घर पर बनाकर खाते हैं तो यह सेहत के लिए भी उतना ही फायदेमंद हो जाता है. अमरूद में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी, एंटीऑक्सिडेंट्स और फाइबर पाए जाते हैं जो आपके शरीर को एक तरह से नहीं बल्कि कई तरीके से फायदा पहुंचाते हैं. इस सलाद को बनाना काफी ज्यादा आसान होता है जिस वजह से इसमें न ज्यादा मेहनत लगती है और न समय की बर्बादी होती है. अगर आप अपने टेस्ट बड्स को एक टेस्टी ट्रीट देना चाहते हैं तो भी यह सलाद आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी.

अमरूद सलाद बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • फ्रेश अमरूद – 2 मीडियम साइज के थोड़े सख्त और पके हुए
  • टमाटर – 1 मीडियम साइज का
  • खीरा – 1 छोटा साइज का
  • प्याज – 1 छोटा साइज का या फिर ऑप्शनल
  • नींबू का रस – 1 टेबल स्पून
  • चाट मसाला – आधा टीस्पून
  • काला नमक – स्वादानुसार
  • भुना हुआ जीरा पाउडर – एक चौथाई टीस्पून
  • हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई या ऑप्शनल
  • धनिया पत्ती – गार्निश करने के लिए

यह भी पढ़ें: Dahi Churmur Chaat Recipe: क्रिस्पी पापड़ी और ठंडी दही से बनाएं सबसे टेस्टी स्ट्रीट स्टाइल चुरमुर चाट, स्वाद ऐसा जिसे भूल पाना मुश्किल

यह भी पढ़ें: Aloo Pyaaz Kulcha Recipe: अब घर पर बनेगा पंजाबी स्टाइल आलू प्याज कुलचा, स्वाद ऐसा कि सभी कहेंगे वाह ये तो बहुत टेस्टी है!

अमरूद सलाद बनाने की आसान रेसिपी

  • अमरूद सलाद बनाने के लिए सबसे पहले अमरूद को अच्छे से धो लें और फिर उसे बीच से काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अगर बीज बहुत सख्त हों तो उन्हें निकाल दें लेकिन, हल्के बीजों के साथ भी सलाद बहुत टेस्टी लगता है.
  • इसके बाद टमाटर, खीरा और प्याज को भी बारीक काट लें. अगर आप तीखा स्वाद पसंद करते हैं, तो थोड़ी हरी मिर्च भी मिला सकते हैं.
  • इसके बाद एक बड़े बाउल में सभी कटे हुए फल और सब्जियाँ डालें और फिर इसमें काला नमक, चाट मसाला और भुना हुआ जीरा पाउडर डालें.
  • इसके बाद नींबू का रस डालकर सब कुछ अच्छे से मिक्स करें ताकि मसाले और नींबू का स्वाद हर टुकड़े में अच्छी तरह समा जाए.
  • अंत में ऊपर से बारीक कटा धनिया डालें और तुरंत परोसें.

यह भी पढ़ें: Ragi Uttapam Recipe: घटेगा वजन और कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल, रागी उत्तपम है हेल्थ और टेस्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन