भारत में मौतों का सबसे बड़ा कारण बना हार्ट अटैक, रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े
Health News: भारत में लगभग 31 प्रतिशत मौतें हार्ट अटैक के चलते होती है और ये बीमारी देश में मृत्यु का एक प्रमुख कारण बन चुका है.
Health News: भारत में अब मौतों का सबसे बड़ा कारण नॉन-कम्युनिकेबल बीमारियां (Non-Communicable Diseases) बन गई हैं. यह खुलासा महापंजीयक के अधीन नमूना पंजीयन सर्वेक्षण (SRS) 2021-2023 की नई रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, देश में होने वाली कुल मौतों में से लगभग 56.7% मौतें हार्ट अटैक, डायबिटीज, कैंसर जैसी नॉन-कम्युनिकेबल बीमारियों के कारण होती हैं. जबकि संक्रामक रोग, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी स्थितियों के कारण होने वाली मौतें 23.4% हैं. यह आंकड़ा साल 2020-2022 के मुकाबले थोड़ा बढ़ा है, जब कोविड-19 का असर था और यह 55.7% था.
सबसे बड़ी चिंता- हार्ट अटैक
रिपोर्ट में सबसे गंभीर रूप से उजागर हुआ कि हार्ट अटैक भारत में मौतों का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है. कुल मौतों में से लगभग 31% हार्ट अटैक से होती हैं. इसके बाद विशेष कारणों में फेफड़ों के संक्रमण (9.3%), कैंसर और अन्य ट्यूमर (6.4%), सांस संबंधी बीमारियां (5.7%), पाचन संबंधी रोग (5.3%), बुखार (4.9%), चोटें (3.7%), डायबिटीज (3.5%), और जनन-मूत्र संबंधी रोग (3%) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Teeth Whitening Tips: पीले दांतों को कहें बाय-बाय, ये है सबसे बेहतरीन टिप्स, चमकेंगे मोतियों जैसे दांत
युवा में चिंता का विषय- आत्महत्या
रिपोर्ट में यह भी है कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में मौत का मुख्य कारण लाइफस्टाइल से जुड़ा हार्ट अटैक है, जबकि 15-29 वर्ष की आयु में सबसे अधिक मौतें आत्महत्या के कारण होती हैं, जो युवा स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल उठाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि जीवनशैली में सुधार, समय पर स्वास्थ्य जांच और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अब पहले से अधिक जरूरी हो गया है.
यह भी पढ़ें: Health Tips: सेहत का दुश्मन हो सकता है ये खाना, बचकर रहें अगर आपको है जीना
यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips: अब शरीर को बिना हिलाये-डुलाये कम कर सकेंगे अपना बढ़ा हुआ वजन, अपनाएं ये सीक्रेट टिप्स
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
