क्या आपने देखा है मुस्कुराता हुआ सूरज? NASA ने तस्वीर जारी कर दी चेतावनी

Smiling Sun: इस सप्ताह की शुरूआत में ही नासा ने एक मुस्कुराता हुआ सूरज की तस्वीर पोस्ट की है. ये सुनने के बाद आप भी आश्चर्य में पड़ गए होंगे की क्या सूरज भी मुस्कुराता है?

By Bimla Kumari | November 1, 2022 11:44 AM

Smiling Sun: इस सप्ताह की शुरूआत में ही नासा ने एक मुस्कुराता हुआ सूरज की तस्वीर पोस्ट की है. ये सुनने के बाद आप भी आश्चर्य में पड़ गए होंगे की क्या सूरज भी मुस्कुराता है? वैसे मुस्कुराता हुआ इंसान या कोई तस्वीर में मुस्कान बेहद प्यारा लगता है, लेकिन अगर हम कहें की सूरज के मुस्कुराने की वजह बेहद डरावने हैं तो क्या कहेंगे आप…आइए विस्तार से इन इस मसलें को समझें…बताएं आपको कि तस्वीर में नजर आ रहे सूरज के इस रूप को विशेषज्ञों ने एक चेतावनी भी बताया है. ये तस्वीर NASA ने अपने टेलिस्कोप की मदद से खींची है….

नासा ने दी चेतावनी

नासा ने कहा है कि हो सकता है शनिवार को सूरज से धरती की ओर पराबैगनी किरणों का हमला हो सकता है. गार्डियन ने स्पेसवेदर डॉट कॉम के हवाले से बताया कि नासा की सोलर डायनमक्सि आब्जरवेटरी ने सूर्य पर नजर आ रहें काले धब्बों को कोरोनल होल कहते हैं. वे ऐसे क्षेत्र हैं जहां तेज सोलर हवाएं अंतरक्षि में चलती है, दूसरी ओर नासा की ओर से इस तस्वीर को जारी करने के बाद से इसपर अलग-अलग प्रतक्रियिाएं आ रहीं हैं. जिसे कई लोगों ने इसे भूतिया मुखौटे कहे रहे तो किसी ने शेर और किसी ने बच्चों के शो टेलट्यूबीज कह रहें.

नासा ने शेयर की तस्वीर

यह तस्वीर नासा ने 26 अक्टूबर को शेयर किया. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद लोगों की अजब-गजब प्रतिकायाएं आ रही है. वहीं एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा की अब कन्फर्म हो गया है कि सूरज एक बिस्किट जैसा है. किसी ने इसे शेर की शक्ल बताया तो किसी ने इसे खौफनाक कहा. कुछ लोगों ने इसे प्यारा कहा.