Hartalika Teej 2025 Nail Art: इन खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइनों से सजाएं अपने हाथ, पाएं पारंपरिक लुक में स्टाइल का तड़का

Hartalika Teej 2025 Nail Art:महिलाएं इस दिन के लिए पहले से ही खास तैयारियां शुरू कर देती हैं – जैसे नई साड़ी, गहने, मेहंदी... और अब इसमें शामिल हो गया है नेल आर्ट का ट्रेंड! अगर आप इस हरतालिका तीज पर पारंपरिक लुक के साथ थोड़ा स्टाइल और क्रिएटिविटी जोड़ना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट नेल आर्ट डिज़ाइन आइडियाज जरूर देखें.

By Prerna | August 25, 2025 12:38 PM

Hartalika Teej 2025 Nail Art: हरतालिका तीज का पर्व हर सुहागिन महिला के लिए एक बेहद पावन और भावनात्मक दिन होता है. इस दिन महिलाएं पूरे श्रद्धा-भाव से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने अखंड सौभाग्य, सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. जहां व्रत और पूजा इस पर्व का आध्यात्मिक पक्ष है, वहीं श्रृंगार और सजना-संवरना इसका सांस्कृतिक और पारंपरिक हिस्सा है. महिलाएं इस दिन के लिए पहले से ही खास तैयारियां शुरू कर देती हैं – जैसे नई साड़ी, गहने, मेहंदी… और अब इसमें शामिल हो गया है नेल आर्ट का ट्रेंड! अगर आप इस हरतालिका तीज पर पारंपरिक लुक के साथ थोड़ा स्टाइल और क्रिएटिविटी जोड़ना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट नेल आर्ट डिज़ाइन आइडियाज जरूर देखें.

1. ग्लिटर टच वाली नेल आर्ट

गुलाबी नेल पॉलिश पर गोल्डन ग्लिटर का हल्का टच आपके हाथों को देगा चमकदार और फेस्टिव लुक. खासकर अगर आपने हाथों में भारी मेहंदी लगवाई है, तो यह डिजाइन आपकी पूरी लुक को कंप्लीट करेगी.

Hariyali teej nail art

2. नग से सजी सादगी

अगर आप सिंपल और एलिगेंट नेल आर्ट चाहती हैं, तो नाखूनों के किनारों पर छोटे-छोटे नग लगवाएं. ये दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और हर तरह की ड्रेस के साथ अच्छे लगते हैं.

Hariyali teej nail art

3. प्रपोजल थीम नेल आर्ट

आजकल क्रिएटिव और कस्टमाइज़्ड नेल आर्ट का क्रेज बढ़ गया है. अगर आप चाहें तो नाखूनों पर एक प्यारा सा प्रपोजल सीन बनवा सकती हैं – ये खासकर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो अपने प्यार को इस खास दिन पर दिखाना चाहती हैं.

Hariyali teej nail art

4. ब्राइड एंड ग्रूम आर्ट (पहली तीज स्पेशल)

अगर ये आपकी शादी के बाद पहली हरतालिका तीज है, तो क्यों न इसे और खास बनाया जाए? नाखूनों पर दूल्हा-दुल्हन की मिनी आर्ट बनवाएं. हालांकि इसके लिए आपको थोड़े लंबे नाखूनों की ज़रूरत होगी, लेकिन रिज़ल्ट वाकई शानदार होगा.

Hariyali teej nail art

 5. शॉर्ट नेल्स के लिए मिनिमल डिज़ाइन

अगर आपको लंबे नाखून नहीं पसंद या दिक्कत होती है, तो चिंता की कोई बात नहीं. शॉर्ट नेल्स के लिए भी सुंदर डिज़ाइन मौजूद हैं. हल्के रंग, थोड़ा सा पैटर्न और स्टोन वर्क – बस इतना ही काफी है आपके लुक को स्पेशल बनाने के लिए.

Hariyali teej nail art

यह भी पढ़ें: Teej Mehndi Designs 2025: तीज पर हाथों को सजाएं लेटेस्ट और यूनिक मेहंदी डिजाइनों से

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej Mehndi Design:मेहंदी में छिपाएं पिया के नाम का पहला अक्षर,देखें लेटेस्ट डिजाइन

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej पर बाजार जाने का नहीं बचा टाइम? हाथों की शोभा बढ़ाएंगे 5 AI Mehndi Designs