Hartalika Teej 2021: तीज पर आसानी से लगाएं मेहंदी, Simple Mehandi Design को करें ट्राई

सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा व्रत हरतालिका तीज इस साल 9 सितंबर को है. तीज के दिन महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार करती है. महिलाओं का ये श्रृंगार मेंहदी के साथ ही पूरा होता है. इस दिन महिलाएं हाथों पर मेहंदी के तरह-तरह डिजाइन बनवाती हैं. आप इस बार इन मेहंदी की डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2021 4:45 PM

मुख्य बातें

सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा व्रत हरतालिका तीज इस साल 9 सितंबर को है. तीज के दिन महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार करती है. महिलाओं का ये श्रृंगार मेंहदी के साथ ही पूरा होता है. इस दिन महिलाएं हाथों पर मेहंदी के तरह-तरह डिजाइन बनवाती हैं. आप इस बार इन मेहंदी की डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं.

लाइव अपडेट

मेहंदी के बिना  श्रृंगार अधूरा

सुहागन महिलाएं श्रृंगार करती हैं, और किसी भी तरह का श्रृंगार मेहंदी के बिना पूरा कैसे हो सकता है. इस त्योहार में मेहंदी का खास महत्व होता है.

भारतीय कल्चर में मेहंदी का है खास महत्व

भारतीय कल्चर में मेहंदी को वैसे भी खास माना जाता है. कोई भी मौका हो, शादी हो या त्योहार, मेहंदी के बिना अधूरा रहता है. तो अगर आप को भी मेहंदी का शौक है, अगर आपको मेहंदी से भरे हुए हाथ पसंद हैं, तो ये डिज़ाइन्स आपको हाथों को खूबसूरत बना देंगी.

इंडियन मेहंदी डिजाइन

हरतालिका तीज का पर्व महिलाएं के लिए बहुत विशेष माना गया है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. यह पर्व पत्नी और पति के प्रेम का प्रतीक है. ऐसे में आप इंडियन मेहंदी डिजाइन भी हाथों में रच सकती हैं.

झालर मेहंदी डिजाइन

ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन में झालर मेहंदी डिजाइन भी शामिल है. ज्यादातर इस मेहंदी डिजाइन को हाथों के पीछे लगाया जाता है. यह मेहंदी डिजाइन दिखने में काफी सुंदर लगती हैं और इन्हें बनाना भी आसान होता है.

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

हरतालिका तीज जैसे खास पर्वों के दौरान महिलाएं फ्लोरल मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. फ्लोरल और कढ़ाई वाली साड़ियों के साथ फ्लोरल मेहंदी डिजाइन काफी खिलता है.

इसलिए शुभ माना जाता है मेहंदी लगाना

सुहागिन महिलाओं के लिए मेहंदी को शुभ माना जाता है. मेहंदी लगाने के पीछे धार्मिक मान्यता है. कहा जाता हैं कि माता पार्वती ने भगवान शिव को मनाने के लिए अपने हाथों में मेहंदी रचाई थी. माता पार्वती के हाथों में रची लाल रंग की मेहंदी देखकर भगवान शिव प्रसन्न हो गए थे और मां पार्वती को स्वीकार कर लिया था.

आकर्षक मेहंदी डिजाइन

मेहंदी की बेल डिजाइन हमेशा ही ट्रेंड में रहती है. ये डिजाइन कम समय में तो लगती ही है, देखने में काफी आकर्षक भी दिखती है.

अरेबिक डिजाइन की काफी है डिमांड

अरेबिक डिजाइन की मेहंदी काफी समय से ट्रेंड में है. लड़कियों के गोरे हाथों पर इस डिजाइन की मेहंदी से रंगत में निखार आता है.

ट्राई करें शेडेड मेहंदी

शेडेड मेहंदी कम समय और आसान डिजाइन के लिहाज से सबसे बेस्ट है. इससे लड़कियों के हाथ अधिक खूबसूरत लगते हैं. शेडेड मेहंदी में बाहर की ओर आउटलाइन बनाई जाती है और अंदर की ओर शेड देकर भरा जाता है.

कम वक्त में लगा सकते हैं मेंहदी

मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से फुल हाथ भरी हुई मेहंदी भी कम वक्त में लगा सकती हैं. इसमें आप फ्लोरल डिजाइन मेहंदी, अरेबिक डिजाइन की मेहंदी ट्राई कर सकती हैं.

देखें आसान मेहंदी डिजाइन

हम आपको कुछ चुनिंदा मेहंदी डिजाइन दिखा रहे हैं.मेहंदी की इन डिजाइनों से आपके हाथ और अधिक आकर्षक लगेंगे.

तीज में पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं स्त्रियां

माना जाता है कि कन्याएं और सुहागिन महिलाएं इस दिन निराहार और निर्जला व्रत रखती हैं. कन्याएं माता पार्वती और भगवान शिव से मनचाहा वर मांगती हैं तो वहीं सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं.

इस तीज ट्राई करें ये डिजाइन

तीज के दिन महिलाएं पूरे सोलह श्रृंगार करती है. महिलाओं का ये श्रृंगार मेंहदी के साथ ही पूरा होता है. इस दिन महिलाएं हाथों पर मेहंदी के तरह-तरह डिजाइन बनवाती हैं.

Next Article

Exit mobile version