Hariyali Teej Mehndi Design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Hariyali Teej Mehndi Design : हरियाली तीज के लिए ढूंढ रही हैं बेस्ट मेहंदी. पाएं ट्रेंडी अरेबिक, फ्लोरल और मिनिमलिस्टिक डिजाइन. अपनी स्टाइल को दें नया लुक.

By Shinki Singh | June 30, 2025 5:08 PM

Hariyali Teej Mehndi Design: हरियाली तीज का त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ और व्रत का ही नहीं होता है बल्कि सजने-संवरने का भी खास मौका होता है. ऐसे में हाथों की मेहंदी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है.

Hariyali teej mehndi design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन 8

चाहे आपको सिंपल डिजाइन पसंद हो या फुल हैंड आर्ट हम आपके लिये लाये हैं कुछ खास ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन.

Hariyali teej mehndi design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन 9

मोर डिजाइन: मोर की आकृति वाली मेहंदी हरियाली तीज पर बहुत ट्रेंड में रहती है. इसे हाथ की हथेली में बनाया जाता है और इसका पंख डिजाइन पूरे हाथ में फैलाया जा सकता है.

Hariyali teej mehndi design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन 10

मंडला डिजाइन: मंडला यानी गोल घेरा डिजाइन. यह बहुत ही क्लासिक और साफ-सुथरा लगता है. इस डिजाइन को हाथ के बीच में गोल बनाकर उसके चारों ओर बेल या डॉट्स से सजाया जाता है.

Hariyali teej mehndi design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन 11

फूल-पत्तियों वाली डिजाइन : इस डिजाइन में छोटे-छोटे फूल और पत्तियां हाथों पर बनाई जाती हैं. ये बहुत सुंदर लगती है और लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता़ इसे आप आगे और पीछे दोनों हाथों में लगा सकती हैं.

Hariyali teej mehndi design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन 12

जाल वर्क या चेक पैटर्न : ये डिजाइन बहुत डिटेल्ड और खूबसूरत लगते हैं.भरे हुए हाथ पसंद करने वालों के लिए यह परफेक्ट है.

Hariyali teej mehndi design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन 13

अरेबिक डिजाइन : इस डिजाइन में मेहंदी को तिरछे तरीके से लगाया जाता है.यानी एक साइड से दूसरी साइड तक बेलों और फूलों का पैटर्न बनता है.यह जल्दी लग जाती है और दिखने में बहुत स्टाइलिश लगती है.

Hariyali teej mehndi design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन 14

Also Read : Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: मेहंदी के जरिये अपने प्यार का करें इजहार,वेलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये स्टाइल्स

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास