Hariyali Teej Hair Style: तीज पर इन 5 बेहतरीन हेयरस्टाइल से बनाएं अपना लुक परफेक्ट

Hariyali Teej Hair Style: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हरियाली तीज के लिए 6 बेहतरीन और आसान हेयरस्टाइल्स, जो आपको स्टाइलिश और खूबसूरत बनाएंगे.

By Shubhra Laxmi | July 25, 2025 12:55 PM

Hariyali Teej Hair Style: हरियाली तीज का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है. इस दिन सिर्फ पहनावे और मेकअप ही नहीं, बल्कि बालों की सुंदरता भी बहुत मायने रखती है. सही हेयरस्टाइल से आपका लुक परफेक्ट बन जाता है और आप त्योहार की रौनक में चार चांद लगा देती हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हरियाली तीज के लिए 5 बेहतरीन और आसान हेयरस्टाइल्स, जो आपको स्टाइलिश और खूबसूरत बनाएंगे.

Hariyali Teej Hair Style: ब्रेडेड हेयरस्टाइल

Hariyali teej hair style: तीज पर इन 5 बेहतरीन हेयरस्टाइल से बनाएं अपना लुक परफेक्ट 6

ब्रेडेड हेयरस्टाइल हर त्योहारी अवसर पर खास होती है. आप साइड ब्रेड, फ्रेंच ब्रेड या फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं. बालों में फूल या पारंपरिक बालियां लगाकर इसे और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है.

Hariyali Teej Hair Style: हल्की कर्लिंग के साथ खुले बाल

Hariyali teej hair style: तीज पर इन 5 बेहतरीन हेयरस्टाइल से बनाएं अपना लुक परफेक्ट 7

अगर आप सिंपल और नेचुरल लुक पसंद करती हैं तो हल्की कर्लिंग के साथ बाल खोलकर रखें. यह लुक मॉडर्न और फ्रेश दिखता है, साथ ही त्योहार के लिए परफेक्ट भी है.

Hariyali Teej Hair Style: बन विथ फ्लोरल एक्सेसरीज

Hariyali teej hair style: तीज पर इन 5 बेहतरीन हेयरस्टाइल से बनाएं अपना लुक परफेक्ट 8

बालों को बन में बांधकर उसमें ताजे फूल या फूलों की क्लिप्स लगाएं. यह स्टाइल ट्रेडिशनल और आकर्षक दोनों होती है, जो हरियाली तीज के लिए एकदम सही है.

Hariyali Teej Hair Style: सिम्पल पोनीटेल

Hariyali teej hair style: तीज पर इन 5 बेहतरीन हेयरस्टाइल से बनाएं अपना लुक परफेक्ट 9

पोनीटेल एक सिंपल और एलीगेंट हेयरस्टाइल है. इसे थोड़ा टेक्सचर देकर या वॉल्यूम बढ़ाकर ज्यादा खास बनाया जा सकता है. पोनीटेल में छोटे-छोटे फूल या ज्वेलरी लगाकर लुक को और निखारा जा सकता है.

Hariyali Teej Hair Style: क्लासिक लो बन

Hariyali teej hair style: तीज पर इन 5 बेहतरीन हेयरस्टाइल से बनाएं अपना लुक परफेक्ट 10

लो बन हमेशा से त्योहारी अवसरों के लिए पसंदीदा रहा है. इसे साड़ी या लहंगे के साथ मैच किया जा सकता है. फूलों या पारंपरिक बाल ज्वेलरी से इसे और सुंदर बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Lehenga for Hariyali Teej: हरियाली तीज के लिए चुनें ये स्टाइलिश लहंगे, हर नजरें सिर्फ आपके ऊपर टिकी रहेंगी

ये भी पढ़ें: Hariyali Teej Green Saree Designs: हरियाली तीज पर छा जाने वाले ग्रीन साड़ी डिजाइन्स, ट्रेडिशनल में दिखें स्टाइलिश

ये भी पढ़ें: Leg Mehndi Designs for Teej: इस तीज पैरों को सजाएं इन ट्रेंडिंग डिजाइन्स से, हर कोई देखता रह जाएगा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.