Happy Children’s Day 2021 Quotes: पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर शेयर करें अनमोल विचार

Happy Children’s Day 2021 Quotes: पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ था. कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में जन्मे नेहरू जी प्रशासनिक क्षमताओं तथा विद्वत्ता के लिए विख्यात थे.आइए आज उनकी जयंती के अवसर पर पढ़ते हैं नेहरू जी के कुछ अनमोल विचार –

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 12:05 AM

Bal Diwas Quotes: विफलता तभी होती . . .

अपने सिद्धांतों को कभी न भूलें “विफलता तभी होती है जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं”

Bal Diwas Quotes: लोकतंत्र अच्छा है . . .

लोकतंत्र अच्छा है.

मैं ऐसा इसलिए कहता हूं

क्योंकि अन्य प्रणालियां इससे बदतर हैं

Bal Diwas Quotes: एक महान कार्य में . . .

एक महान कार्य में

लगन और कुशल पूर्वक काम करने पर भी,

भले ही उसे तुरंत पहचान न मिले,

अंततः सफल जरूर होता है

Bal Diwas Quotes: जीवन ताश के पत्तों के . . .

इस खेल को सावधानी से खेलें “जीवन ताश के पत्तों के खेल की तरह है. आपके हाथ में जो है वह नियति है, जिस तरह से आप खेलते हैं वह स्वतंत्र इच्छा है.”

Bal Diwas Quotes: हमारी सबसे बड़ी . . .

हमारी सबसे बड़ी

कमी है कि हम

करने की बजाए

बातें ज्यादा करते हैं

Bal Diwas Quotes: हमेशा शांति और व्यवस्था

ऐसा व्यक्ति ज्ञानी होता है “वह व्यक्ति जिसे वो सब मिल जाता है जो वो चाहता था, वह हमेशा शांति और व्यवस्था के पक्ष में होता है”

Bal Diwas Quotes: वह व्यक्ति जिसे वो . . .

वह व्यक्ति जिसे वो

सब मिल जाता है

जो वो चाहता था,

वह हमेशा शांति और

व्यवस्था के पक्ष में होता है।

Bal Diwas Quotes: लोकतंत्र ही है

लोकतंत्र ही है सबसे बेहतर “लोकतंत्र अच्छा है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि बाकी व्यवस्थाएं और बुरी है”

Bal Diwas Quotes: सफलता उन्हीं को मिलती है

सफलता उन्हीं को मिलती है,

जो निडर होकर फैसला लेते हैं

और परिणामों से नहीं घबराते

Next Article

Exit mobile version