Handmade Gift Ideas For New Year: खास लोगों को नए साल पर दें हैंडमेड गिफ्ट, जानें दिल छू लेने वाले आइडियाज

Handmade Gift Ideas For New Year: नए साल पर गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो हैंडमेड गिफ्ट देना अच्छा ऑप्शन है. आइए जानते हैं कुछ हैंडमेड गिफ्ट आइडियाज.

By Sweta Vaidya | December 21, 2025 10:05 AM

Handmade Gift Ideas For New Year: नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है. इस खास मौके को हर कोई खुशी के साथ सेलिब्रेट करना चाहता है. नए साल पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. बाजार में गिफ्ट आसानी से मिल जाते हैं लेकिन खुद से तैयार किया गया गिफ्ट बहुत खास होता है. नए साल के मौके पर आप भी अपनों को हैंडमेड गिफ्ट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ हैंडमेड गिफ्ट आइडियाज जो आप नए साल पर दोस्तों या घरवालों को दे सकते हैं. 

वॉल हैंगिंग दें

अगर न्यू ईयर पर आप किसी को ऐसा हैंडमेड गिफ्ट देना चाहते हैं जो घर की खूबसूरती बढ़ाने के काम आए और लंबे समय तक याद भी रहे, तो वॉल हैंगिंग को आप गिफ्ट में दे सकते हैं. आप रंगीन धागे, ऊन और मोतियों का इस्तेमाल करके खूबसूरत वॉल हैंगिंग बनाकर गिफ्ट में दे सकते हैं. 

मफलर दें

हैंडमेड मफलर न्यू ईयर पर गिफ्ट में देने के लिए एक अच्छा आइडिया है. हाथ से बना हुआ मफलर ठंड से बचाता है. आप जिसे गिफ्ट देने की सोच रहे हैं उनके पसंदीदा रंग को ध्यान में रखते हुए आप मफलर को तैयार करें जिससे ये गिफ्ट सामने वाले के लिए खास बन जाए. 

फोटो कोलाज दें

नए साल के मौके पर आप अपनों को फोटो कोलाज गिफ्ट कर सकते हैं. फोटो कोलाज में आप खास पलों की तस्वीरों को सुंदर से सजाकर एक यादगार तोहफा तैयार कर सकते हैं. फोटो कोलाज को आप फ्रेम करवाकर दे सकते हैं. 

हैंडमेड ज्वेलरी दें

हैंडमेड ज्वेलरी को आप न्यू ईयर के मौके पर अपनों को दे सकते हैं. आप इयररिंग्स या ब्रेसलेट को दे सकते हैं. इस गिफ्ट को देखकर आपके दोस्त या घर के सदस्य जरूर खुश हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: New Year Family Trip Ideas: नए साल का जश्न मनाने के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हैं भारत की ये जगहें

ये भी पढ़ें: New Year House Party Ideas: नए साल का जश्न घर पर, अपनाएं ये शानदार हाउस पार्टी आइडियाज