Haldi Decoration Ideas: हल्दी फंक्शन को बनाएं खास, इन खूबसूरत डेकोरेशन आइडियाज को करें ट्राई
Haldi Decoration Ideas: अगर आपके घर में भी शादी होने वाली है और आप हल्दी फंक्शन के लिए डेकोरेशन आइडियाज की तलाश कर रहे हैं, तो आप इन आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं.
Haldi Decoration Ideas: घर में किसी की शादी होने वाली होती है तो पूरे घर में खुशी का माहौल छा जाता है. सभी लोग शादी को लेकर तैयारी करते हैं. लोग शादी के फंक्शन में कपड़े से लेकर गहने के बारे में पहले से ही सोच कर रखते हैं. शादी वाले घर में तरह-तरह के फंक्शन होते हैं. इन फंक्शन में घर के लोग साथ मिलकर एन्जॉय करते हैं. हल्दी फंक्शन शादी की रस्मों में खास होता है. आप हल्दी के फंक्शन को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए इन खूबसूरत डेकोरेशन आइडियाज का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल से हल्दी डेकोरेशन आइडियाज.
फूलों से करें डेकोरेट
हल्दी फंक्शन की सजावट आप फूलों से कर सकते हैं. आप इसके लिए गेंदे के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप फूल की माला को दीवार में सजा सकते हैं. सजावट के लिए रंग-बिरंगे फूलों का भी इस्तेमाल करें. आप चाहें तो वॉल हैंगिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कपड़े से सजाएं
कपड़े से भी आप सजावट कर सकते हैं. पीले रंग की थीम को ध्यान में रखते हुए हल्दी फंक्शन की सजावट कर सकते हैं. आप पीले रंग के पर्दे लगा सकते हैं. बैठने की जगह पर आप कुशन रखें और इस पर आप पीले रंग के खूबसूरत कवर को लगाएं.
लाइट से करें सजावट
हल्दी फंक्शन को आप खास बनाना चाहते हैं तो लाइट्स से सजावट कर सकते हैं. जिस जगह पर आप हल्दी का फंक्शन रख रहे हैं उस जगह को सजाने के लिए आप रंग-बिरंगे बल्ब और छोटे-छोटे फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये डेकोरेशन बहुत ही खूबसूरत नजर आता है. आप दीवार पर फूलों को लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Suit Trends: नई दुल्हनों के लिए लेटेस्ट सूट ट्रेंड्स, जो शादी के बाद देंगे परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक
यह भी पढ़ें: Green Jewellery Designs for Bride: सगाई से लेकर शादी तक, दुल्हन के लुक को रॉयल टच देंगे ये ट्रेंडी ग्रीन ज्वेलरी डिजाइंस
