Hair Care: बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है आलू, ऐसे बनाएं हेयर पैक

Hair Care: आजकल जिस तरह से मौसम बदल रहा है उससे प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है और इसका सीधा असर लोगों के बालों पर पड़ रहा है. बालों की चमक कम होने लगी है. बाल झड़ रहे हैं. इस समस्या से बचने के लिए कई लोग पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च कर बालों की देखभाल कर रहे हैं.

By Bimla Kumari | June 6, 2023 8:47 AM

Hair Care: आजकल जिस तरह से मौसम बदल रहा है उससे प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है और इसका सीधा असर लोगों के बालों पर पड़ रहा है. बालों की चमक कम होने लगी है. बाल झड़ रहे हैं. इस समस्या से बचने के लिए कई लोग पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च कर बालों की देखभाल कर रहे हैं. इन सब चीजों का असर कुछ समय के लिए ही रहता है, ऐसे में आज हम आपको बालों के लिए एक ऐसी चीज का इस्तेमाल करना बताएंगे, जिसके बाद आपके बालों में काफी बदलाव नजर आएगा.

आलू के इस्तेमाल से आप अपने बालों को मजबूत के साथ-साथ चमकदार भी बना सकते हैं. इसके लिए आप घर पर आसानी से हेयर पैक तैयार कर सकती हैं. इन हेयर पैक को बनाना बहुत ही आसान है. आज के इस लेख में हम आपको इन पैक को बनाने का सही तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल भी मजबूत बन सकते हैं.

शहद और आलू

घर पर शहद और आलू का हेयर पैक बनाने के लिए आपको ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए आपको बस एक आलू, अंडे की जर्दी और एक बड़ा चम्मच शहद लेना है. सबसे पहले आलू को ब्लेंड करके उनका जूस निकाल लें. अब बाकी सामग्री डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इस पैक को 40 मिनट तक बालों में लगाएं और फिर बाल धो लें. इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार बनते हैं.

आलू और एलोवेरा

इन दोनों चीजों के इस्तेमाल से बालों में नमी की कमी पूरी हो जाती है. इसके लिए सबसे पहले आलू के छिलकों को एक बर्तन में निकाल लें. इसे पीस लें और अब इस पेस्ट में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इस पेस्ट को आपको कुछ देर के लिए स्कैल्प पर लगाना है.

दही और आलू

आलू को कद्दूकस करने के बाद उसमें दही मिलाकर बालों में लगाएं. करीब एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद सिर को शैंपू से धो लें. यह आपके स्कैल्प को साफ करता है.

आलू और नींबू

अगर आप इस पैक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आलू को अच्छे से ब्लेंड कर लें. अब इस पेस्ट में नींबू का रस मिला लें. इसे आधे घंटे के लिए सिर पर लगाएं और फिर बालों को धो लें.

Next Article

Exit mobile version