Guru Purnima 2025 Wishes: गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये टॉप 10 शुभकामना संदेश, पाएं गुरु का आशीर्वाद

Guru Purnima 2025 Wishes Quotes Images: यहां आपके लिए गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अपने गुरु को भेजने के लिए 10 खास और शुभकामना संदेश प्रस्तुत हैं, जो इस दिन आपके गुरु से आशीर्वाद पाने के लिए बेस्ट हैं.

By Shubhra Laxmi | July 9, 2025 2:27 PM

Guru Purnima 2025 Wishes Quotes Images: गुरु पूर्णिमा 2025 एक अत्यंत महत्वपूर्ण और पावन पर्व है. इसे हम अपने जीवन के गुरुओं और शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए मनाते हैं. इस दिन का इतिहास महर्षि वेदव्यास की याद से जुड़ा है, जिन्होंने वेदों का संकलन किया था. साथ ही भगवान बुद्ध ने भी इसी दिन अपना धर्म प्रचार शुरू किया था. इस साल गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जाएगी. इस गुरु पूर्णिमा पर आप अपने गुरु को हार्दिक शुभकामनाएं भेजकर उनके आशीर्वाद को प्राप्त कर सकते हैं. नीचे प्रस्तुत टॉप 10 शुभकामना संदेश गुरु पूर्णिमा पर भेजने के लिए बेस्ट हैं.

Guru Purnima 2025 Wishes

Guru purnima 2025 wishes: गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये टॉप 10 शुभकामना संदेश, पाएं गुरु का आशीर्वाद 7

गुरु की दुआओं से चलता है जहां
उनके बिना सब कुछ है अधूरा यहां.
इस गुरु पूर्णिमा पर दिल से यही दुआ.
सदा बनी रहे आपकी छावं.

Guru purnima 2025 wishes: गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये टॉप 10 शुभकामना संदेश, पाएं गुरु का आशीर्वाद 8

ज्ञान की जो ज्योति आपने जलाई.
जीवन की राहों को सजाया.
गुरु पूर्णिमा पर ये पैगाम भेजें.
आपका आशीर्वाद सदा हमारे संग रहे.

Guru purnima 2025 wishes: गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये टॉप 10 शुभकामना संदेश, पाएं गुरु का आशीर्वाद 9

गुरु है वो दीपक जो अंधेरा मिटाए.
उनकी मूरत पर मन मेरा झुकाए.
इस पावन दिन गुरु को नमन करें.
उनके बिना जीवन अधूरा रहे.

Guru purnima 2025 wishes: गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये टॉप 10 शुभकामना संदेश, पाएं गुरु का आशीर्वाद 10

शिक्षा का दिया आपने जलाया है.
मेरा हर सपना आपने सजाया है.
गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर.
आपको कोटि-कोटि नमन हम करते हैं.

Guru purnima 2025 wishes: गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये टॉप 10 शुभकामना संदेश, पाएं गुरु का आशीर्वाद 11

गुरु का आशीर्वाद मिले हर कदम पर.
उनके बिना जीवन लगे अधूरा सफर.
इस गुरु पूर्णिमा पर दिल से यही दुआ.
सफलता मिले आपको हर एक मोड़ पर.

Guru purnima 2025 wishes: गुरु पूर्णिमा पर भेजें ये टॉप 10 शुभकामना संदेश, पाएं गुरु का आशीर्वाद 12

ज्ञान के सागर में आप हैं दीपक हमारे.
आपके बिना सूना है ये जीवन सारा.
गुरु पूर्णिमा पर हम करें सादर प्रणाम.
रहे आपका आशीर्वाद यूं ही हमारे साथ.

ये भी पढ़ें: Guru Purnima Gift Ideas: गुरु को दें ये दिल से चुने गिफ्ट्स, मिलेगा आशीर्वाद और चमकेगा भाग्य

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.