Jaya Kishori Quotes: भगवान वही इच्छा पूरी करते हैं जो हमारे लिए सही होती है- जया किशोरी

Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी जी कहती हैं कि भगवान वही इच्छा पूरी करते हैं जो हमारे लिए सही होती है। जो ना मिले, उसमें भी उनकी कृपा छुपी होती है.

By Pratishtha Pawar | April 22, 2025 12:11 PM

Jaya Kishori Quotes: परमात्मा हमारी हर प्रार्थना को सुनते हैं, लेकिन पूरी वही इच्छा करते हैं जो हमारे हित में हो. यह जीवन का एक अनमोल सत्य है, जिसे संतों और आध्यात्मिक गुरुओं ने बार-बार दोहराया है.

कई बार हम जीवन में किसी चीज की बहुत तीव्रता से कामना करते हैं—चाहे वह सफलता हो, कोई संबंध, कोई विशेष अवसर या फिर कोई सपना. जब वह इच्छा पूरी नहीं होती तो हम निराश हो जाते हैं. हमें लगता है कि हमारी प्रार्थना सुनी नहीं गई. परंतु यही वह समय होता है जब हमें यह समझना चाहिए कि जो नहीं मिला, वह भी एक प्रकार से ईश्वर की कृपा थी.

Inspirational Quotes by Jaya Kishori: कभी-कभी जो ना मिले, वो भी एक बड़ी कृपा

Jaya kishori quotes

“भगवान वही इच्छा पूरी करते हैं जो हमारे लिए सही होती है,
कभी-कभी जो ना मिले, वो भी एक बड़ी कृपा होती है.”

इस कथन के पीछे गहरी भावना है. ईश्वर हमें केवल वही देते हैं जो हमारे लिए उत्तम होता है. यदि उन्होंने कोई द्वार बंद कर दिया है, तो निश्चय ही वह हमें किसी और बेहतर मार्ग की ओर ले जा रहे हैं.

God Fulfills Right Wishes Quote: कबीरदास के दोहे और जया किशोरी जी के विचार

Jaya kishori quotes: भगवान वही इच्छा पूरी करते हैं जो हमारे लिए सही होती है- जया किशोरी 3

कबीरदास जी का प्रसिद्ध दोहा भी इसी भावना को दर्शाता है:

“साधु इतना दीजिए, जामे कुटुम समाय,
मैं भी भूखा न रहूं, साधु ना भूखा जाय.”

इस दोहे का तात्पर्य यह है कि ईश्वर से केवल उतना ही मांगना चाहिए जिससे स्वयं और अपने परिवार का भरण-पोषण हो सके. आवश्यकता से अधिक की कामना करना लोभ को जन्म देता है और अंत में दुख का कारण बनता है.

यह जीवन का संतुलन है — ईश्वर हमें वही देते हैं जो हमारे लिए आवश्यक है, न अधिक और न ही कम. जब हम इस सत्य को आत्मसात कर लेते हैं, तो जीवन में शांति और संतोष स्वयं ही आने लगते हैं.

Jaya Kishori जी अक्सर अपने प्रवचनों में इसी बात पर जोर देती हैं कि “विश्वास और धैर्य” ही वह दो स्तंभ हैं जिन पर जीवन की इमारत खड़ी होती है. अगर हमारी प्रार्थनाएं तुरंत पूरी नहीं हो रही हैं, तो इसका अर्थ यह नहीं कि ईश्वर हमें नजरअंदाज कर रहे हैं. वह तो हमारे लिए कुछ विशेष संजोए बैठे हैं, बस हमें उसका समय आने तक प्रतीक्षा करनी है.

जीवन में जो भी मिले, उसमें भगवान की योजना को स्वीकार करना सीखिए. और जो ना मिले, उसमें भी उनकी कृपा को देखिए. क्योंकि वही जानते हैं कि हमारे लिए क्या श्रेष्ठ है.

Also Read: Sadhguru Quotes on Stress: सद्गुरु ने बताया तनाव का असली कारण  

Also Read: Jaya Kishori Quotes: ईमानदारी और सीधेपन को एक न समझें : जया किशोरी

Also Read: Chanakya Niti: व्यक्ति को जान से भी प्यारी होती हैं ये 3 चीजें