Global Day of Parents 2023: आज है ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स, जानें इसका इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

Global Day of Parents 2023: आज यानी 1 जून को विश्व भर में ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स मनाया जा रहा है. ग्लोबल पैरेंट्स डे यानी वैश्विक माता पिता दिवस के अगर इतिहास पर नजर दौड़ाएं, तो इसकी शुरुआत 1994 में यूएन जर्नल असेंबली में हुई थी.

By Shaurya Punj | June 1, 2023 6:39 AM

Global Day of Parents 2023:  दुनियाभर में 1 जून को ग्लोबल पेरेंट्स डे मनाया जाता है. यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि हमें इस दिन उन लोगों को स्पेशल फील कराने का मौका मिलता है जिन्होंने हमें जन्म दिया और पाला.  माता-पिता के सम्मान में आयोजित इस दिन को मनाने की आधिकारिक घोषणा साल 2012 में यूएन जनरल असेंबली में की गई थी. इस अवसर पर लोग अपने पेरेंट्स के प्रति सम्‍मान प्रकट करते हैं और उनके बलिदानों के प्रति शुक्रिया अदा करते हैं.

Global Day of Parents 2023: ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स का इतिहास

ग्लोबल पैरेंट्स डे यानी वैश्विक माता पिता दिवस के अगर इतिहास पर नजर दौड़ाएं, तो इसकी शुरुआत 1994 में यूएन जर्नल असेंबली में हुई थी. ऐसा इसलिए किया गया ताकि माता-पिता का सम्मान किया जा सके. इस दिन को मनाने का आइडिया यूनिफिकेशन चर्च और सेनटेर ट्रेंट लॉट द्वारा समर्थित किया गया था, और इसी के बाद से हर साल इस दिन को मनाया जाने लगा. साल 2012 में ही महासभा द्वारा इस दिन को माता-पिता के सम्मान के रूप में मनाने के लिए चुना गया था.

Global Day of Parents 2023: दुनिया भर में होते हैं विभिन्न कार्यक्रम

माता-पिता का वैश्विक दिवस वह दिन है जिसके माध्यम से बच्चों के जीवन में माता-पिता के महत्व को सेलिब्रेट किया जाता है. माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका का जश्न मनाने के लिए पूरे दिन दुनिया भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में भाषण, संगीत कार्यक्रम और प्रदर्शनियां शामिल रहती हैं. दुनिया भर के माता-पिता को इस आयोजन में भाग लेने और अपने बच्चों के जीवन में उनके द्वारा निभाई गई अद्भुत भूमिका के उत्सव में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

Global Day of Parents 2023:  ग्‍लोबल डे ऑफ पेरेंट्स का महत्व

अपने बच्चों के लिए पेरेंट्स हमेशा से त्याग करते आए हैं और कई तरह की परेशानियां उठा हुए अपने बच्चों पर कोई आंच नहीं आने देते हैं. परिवार में एक पारिवारिक माहौल भी पैरेंट्स की बदौलत ही मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि हम अपने पैरेंट्स को सम्‍मान लें और उनके जीवन को आसान बनाने में उनकी मदद करें. उन्‍हें एहसास दिलाएं कि वे आपके जीवन में कितना महत्‍व रखते हैं.

Next Article

Exit mobile version