Gita Updesh: रिश्ते में कड़वाहट को दूर करेगी गीता के ये उपदेश, संबंध को बनाएगा मजबूत
Gita Updesh: यह ग्रंथ न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य करने की सही दिशा और उद्देश्य को समझाने के लिए भी अद्वितीय है.
Gita Updesh: श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दू धर्म का एक पवित्र ग्रंथ है. यह व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाता है, जिसका ज्ञान भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र के मैदान पर युद्ध से पहले दिया था. महाभारत के युद्ध में जब अर्जुन का मन डगमगाने लगा, तो श्रीकृष्ण ने उन्हें गीता का उपदेश दिया. इसी उपदेश के बाद अर्जुन युद्ध के लिए तैयार हुए. गीता का संदेश जीवन के विभिन्न पहलुओं, जैसे धर्म, कर्म, भक्ति, योग और मोक्ष पर आधारित है. यह ग्रंथ न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य करने की सही दिशा और उद्देश्य को समझाने के लिए भी अद्वितीय है. गीता का उपदेश व्यक्ति को जीवन जीने की कला सिखाती है. ऐसे में गीता के कुछ उपदेश रिश्ते को मजबूत और प्रेम पूर्वक निभाने का तरीका बताते हैं.
यह भी पढ़ें- Gita Updesh: फैसला लेते वक्त गीता के इन उपदेशों को रखें याद, जीवन के हर कष्ट हो जाएंगे दूर
यह भी पढ़ें- Shri Krishna: कलयुग में सत्य साबित हो रही भगवान श्रीकृष्ण की ये बातें, द्वापरयुग में ही की थी भविष्यवाणी
- गीता उपदेश के अनुसार, रिश्ते में सम्मान बहुत जरूरी होता है. अगर रिश्ते में प्रेम और सम्मान न हो तो रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो जाएगी. ऐसे में हर छोटे-बड़े व्यक्ति का हमेशा सम्मान देना चाहिए. इसके अलावा, प्रेम के साथ हर बात को समझने या समझाने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसे में सम्मान और रिश्ते को कभी उलझने नहीं देता है.
- श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार, किसी के प्रति आसक्ति और मोह रिश्ते को खराब कर देता है. यह व्यक्ति को कभी आगे नहीं बढ़ने देता है. ऐसे में किसी के भी प्रति आसक्ति नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि यह रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखने में बाधा पैदा करती है. साथ ही रिश्ते को आनंददायक नहीं बनाता है.
- भगवद्गीता के अनुसार, सब कुछ समझने से पहले व्यक्ति के लिए खुद को समझना बहुत जरूरी होता है. जो व्यक्ति अपने आप को समझ लेता है, वह दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार निभाने में निपुण हो जाता है. ऐसे में किसी के साथ रिश्ता बनाने से पहले अपनी कमजोरियों, इच्छाओं और शक्तियों को जानना जरूरी हो जाता है.
- गीता उपदेश के मुताबिक, रिश्तों को हमेशा धर्म और कर्तव्य के साथ निभाना चाहिए. यह रिश्ते में कड़वाहट और दूरियों को कम करती हैं. ऐसे में व्यक्ति को पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ रिश्ते को निभाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Gita Updesh: गीता के इन 5 उपदेशों से बेचैन मन भी हो जाता है शांत, जरूर याद रखें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
