‘अरे भाई थोड़ा और अदरक डालना तो’ अगर आप भी चाय बनाते समय कहते है ऐसे, तो जान लीजिए अदरक वाली चाय के 6 नुकसान

Ginger Tea Side Effects: क्या आप जानते हैं कि यही अदरक की चाय ज्यादा मात्रा में या गलत तरीके से पी जाए तो कई गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकती है? अदरक की गर्म तासीर शरीर पर तेज असर डालती है, जिसकी वजह से कुछ लोगों में एसिडिटी, पेट दर्द, लो BP से लेकर ब्लीडिंग रिस्क तक बढ़ सकता है.

By Prerna | November 30, 2025 11:42 AM

Ginger Tea Side Effects: अदरक की चाय सर्दियों में गर्माहट देने और सर्दी-जुकाम से राहत दिलाने के लिए खूब पी जाती है. इसकी सुगंध, तीखापन और स्वास्थ्य लाभ इसे लगभग हर घर की पसंद बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही अदरक की चाय ज्यादा मात्रा में या गलत तरीके से पी जाए तो कई गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकती है? अदरक की गर्म तासीर शरीर पर तेज असर डालती है, जिसकी वजह से कुछ लोगों में एसिडिटी, पेट दर्द, लो BP से लेकर ब्लीडिंग रिस्क तक बढ़ सकता है. इसलिए इसके फायदे जितने ज्यादा हैं, इसके नुकसान जानना भी उतना ही जरूरी है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अदरक की चाय पीने से किस तरह 6 भयंकर चीजें आपके साथ हो सकती है. 

अदरक की चाय पीने के 6 नुकसान

पेट में तेज जलन होना

अदरक गर्म तासीर वाला होता है.  ज्यादा मात्रा में पीने से पेट में जलन, एसिडिटी और हार्टबर्न बढ़ सकता है.

पेट खराब होना 

अदरक पाचन को तेज कर देता है.  इसके ज्यादा सेवन से पेट ढीला, गैस, या ऐंठन जैसी समस्या हो सकती है.

ब्लड शुगर पर डालता है असर 

अदरक ब्लड पतला करता है. ज्यादा पीने से लो BP या शुगर लेवल गिरने की समस्या हो सकती है, खासकर उन लोगों को जिन्हें पहले से ऐसी बीमारी है.

खून पतला होने का जोखिम 

अगर कोई पहले से ही ब्लड थिनर दवाई ले रहा है, तो ज्यादा अदरक की चाय से ब्लीडिंग या खून जल्दी बहने का खतरा बढ़ सकता है.

नींद कम आना 

अदरक शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है. कुछ लोगों को इससे बेचैनी, दिल की धड़कन तेज या नींद में बाधा हो सकती है.

गले में जलन और मुहं में छाले होना 

अदरक की गर्मी कुछ लोगों के लिए ज्यादा होती है. इस चाय को ज्यादा पीने से गले में खुजली, जलन या मुंह में छाले पड़ सकते हैं.