Ginger Tea Benefits: बदलते मौसम में रामबाण इलाज है अदरक वाली चाय, हर चुस्की में छिपा है सेहत का राज

Ginger Tea Benefits: ठंड के समय में शरीर को गर्म बनाए रखना बेहद ज़रूरी हो जाता है, ताकि संक्रमण और मौसमी बीमारियों से बचाव किया जा सके. ऐसे में एक गर्म कप अदरक की चाय से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. स्वाद में लाजवाब और पोषक तत्वों से भरपूर यह चाय न केवल शरीर को अंदर से गर्म रखती है, बल्कि कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद करती है.

By Prerna | September 16, 2025 11:11 AM

Ginger Tea Benefits: जैसे-जैसे मौसम में हल्की ठंडक आने लगती है, सर्दियों की शुरुआत हो जाती है. इस मौसम में तापमान में गिरावट के साथ सेहत पर भी असर दिखाई देने लगता है. ऐसे समय में शरीर को गर्म बनाए रखना बेहद ज़रूरी हो जाता है, ताकि संक्रमण और मौसमी बीमारियों से बचाव किया जा सके. ऐसे में एक गर्म कप अदरक की चाय से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. स्वाद में लाजवाब और पोषक तत्वों से भरपूर यह चाय न केवल शरीर को अंदर से गर्म रखती है, बल्कि कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद करती है. अदरक में विटामिन C, मैग्नीशियम और कई अन्य मिनरल्स पाए जाते हैं जो इसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद बनाते हैं. खास बात यह है कि अगर आप इस चाय को बिना दूध के बनाएं, तो इसके स्वास्थ्य लाभ और भी बढ़ जाते हैं. स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें पुदीना, शहद या नींबू मिलाया जा सकता है.

अब आइए जानते हैं अदरक की चाय पीने के कुछ बेहतरीन फायदे:

 1. पीरियड दर्द से राहत

मासिक धर्म के दौरान कई महिलाओं को पेट और कमर में असहनीय दर्द होता है. अदरक में मौजूद प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करने और मांसपेशियों को आराम देने में मदद करते हैं, जिससे पीरियड क्रैम्प्स में राहत मिलती है.

2. ब्लड शुगर कंट्रोल में मददगार

डायबिटीज के मरीजों के लिए अदरक की चाय पीना फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि अदरक का चाय पीने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है।

3. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए

ठंड के मौसम में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे जुकाम, बुखार और अन्य संक्रमण जल्दी पकड़ लेते हैं. अदरक की चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं और बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं.

 4. दिमागी सेहत में सुधार

अदरक ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन को कम करने में सहायक है, जो अल्जाइमर जैसी न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के मुख्य कारण होते हैं. नियमित रूप से अदरक की चाय पीने से   बेहतर हो सकती है.

5. मोशन सिकनेस में राहत

बहुत से लोग सफर के दौरान चक्कर, मतली या ठंडा पसीना महसूस करते हैं. अदरक की चाय ऐसे लक्षणों को कम करने में सहायक होती है और मोशन सिकनेस से राहत देती है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: बदलते मौसम में बिगड़ रही है तबीयत, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

यह भी पढ़ें: Blue Tea Benefits: ब्लू टी के फायदे जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश, आज ही शुरू करेंगे  इसे पीना

यह भी पढ़ें: वजन घटाना हो या फिर चाहिए ग्लोइंग स्किन, यह खास तरह की चाय करेगी कमाल

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.