Ghee for Skin: चेहरे की ड्राईनेस दूर करने के लिए देसी घी से करें ये आसान स्किनकेयर
Ghee for Skin: सर्दियों में ड्राई स्किन और चेहरे की खुरदरापन दूर करने के लिए देसी घी से करें आसान और नेचुरल स्किनकेयर. मॉइश्चराइजिंग और ग्लोइंग स्किन पाएं.
Ghee for Skin: सर्दियों में त्वचा ज्यादा ड्राई और खुरदरी हो जाती है, जिससे चेहरे का नेचुरल ग्लो कम हो जाता है. अगर आप बिना केमिकल्स के नेचुरल तरीका अपनाना चाहती हैं, तो देसी घी आपकी मदद कर सकता है. सिर्फ खाने में ही नहीं, बल्कि स्किनकेयर में भी घी का इस्तेमाल आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज और निखारने में कारगर साबित होता है. इसे अपनाना बेहद आसान है और यह ठंड में भी स्किन को अंदर से पोषण देता है. अगर आप इस सर्दी में अपनी ड्राई स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो यह देसी घी वाला स्किनकेयर तरीका जरूर ट्राय करें.
मॉइश्चराइजिंग फेस पैक – Moisturizing Face Pack
देसी घी को हल्के गर्म करके चेहरे पर लगाएं और 10–15 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे त्वचा की ड्राईनेस दूर होती है और स्किन में नेचुरल ग्लो आता है. यह पैक खासकर सर्दियों में बेहद फायदेमंद है. इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और हेल्दी दिखती है.
रात भर का नाइट ट्रीटमेंट – Overnight Night Treatment
रात को सोने से पहले थोड़ा सा घी चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. यह स्किन को गहराई तक पोषण देता है और सुबह उठते ही त्वचा को नेचुरल निखार मिलता है. ड्राई और खुरदरी त्वचा के लिए यह सबसे आसान और असरदार तरीका है.
लिप्स और आंखों के आसपास की स्किन के लिए – For Lips and Under-Eye Skin
घी की एक छोटी मात्रा होंठों और आंखों के आसपास की स्किन पर लगाएं. यह इन डेली हीट और ठंड से प्रभावित डेली स्किन को मॉइश्चराइज करता है. समय के साथ यह लिप्स और आंखों के आसपास के स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है.
डेड स्किन रिमूवल – Dead Skin Removal
घी और हल्का सा शुगर मिलाकर फेस स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें. यह डेड स्किन को धीरे-धीरे हटाता है और स्किन को रिफ्रेश करता है. इस स्क्रब को हफ्ते में 1–2 बार इस्तेमाल करें ताकि स्किन हमेशा मुलायम और फ्रेश लगे.
ये भी पढ़ें: Homemade Carrot Face Mask: घर पर बनाएं यह आसान फेस मास्क और पाएं झटपट ग्लो, जानें चौंकाने वाले फायदे
ये भी पढ़ें: Winter Skin Care Tips: सर्दियों में एक्स्ट्रा ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के आसान और असरदार तरीके
ये भी पढ़ें: Winter Skincare: ठंड में स्किन को बचाएं ड्राईनेस से, अपनाएं ये मॉइस्चर लॉकिंग टिप्स जो हर किसी को काम आएंगे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
