Garuda Purana Quotes : सफल जीवन जीने का मूल मंत्र बताता है गरुड़ पुराण

Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण के ये उद्धरण हमें जीवन के मूल सिद्धांतों को समझने में मदद करते हैं और सफलता की ओर मार्गदर्शन करते हैं.

By Ashi Goyal | April 4, 2025 9:07 PM

Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक है, जो जीवन के मूल्यों और आध्यात्मिक ज्ञान को संप्रेषित करता है. इसमें मृत्यु, परलोक, पुण्य-पाप, और सफल जीवन जीने के महत्वपूर्ण सिद्धांतों का वर्णन है. यह ग्रंथ हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने और आत्मज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है. इसके उद्धरण जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं:-

  1. “धर्मो रक्षति रक्षितः”

जो व्यक्ति धर्म का पालन करता है, उसके द्वारा धर्म की रक्षा होती है.

  1. “यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः, तत्र श्रीः विजयो भूयः”

जहां योगेश्वर कृष्ण और अर्जुन होते हैं, वहां श्री, विजय और पराजय नहीं होती.

  1. “सच्चे सुख का मूल आधार है संतोष”

जो व्यक्ति संतोषी होता है, वही सच्चे सुख का अनुभव करता है.

  1. “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”

तुम्हारा अधिकार केवल कर्म करने में है, उसके फलों में नहीं.

  1. “जीवन में सच्ची सफलता तभी मिलती है जब व्यक्ति अपने कर्तव्यों का पालन करता है”

कर्तव्य पालन से ही जीवन में सच्ची सफलता प्राप्त होती है.

  1. “अहिंसा परमो धर्मः”

अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है.

  1. “जैसे बीज बोएंगे, वैसे ही फल पाएंगे”

अपने कार्यों के अनुसार ही जीवन में परिणाम मिलता है.

  1. “कृपया और क्षमा से बड़ा कोई गुण नहीं है”

दया और क्षमा सबसे महान गुण हैं.

  1. “जो स्वयं को जानता है, वही वास्तव में बुद्धिमान होता है”

आत्मज्ञान ही सच्ची बुद्धिमत्ता है.

  1. “सच्चा धन वह है जो मन की शांति और संतोष में होता है”

धन का असली माप मन की शांति और संतोष है.

यह भी पढ़ें : Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण पढ़ने से होता है झूठ का पर्दा फास, आप भी पढ़िये

यह भी पढ़ें :  Garuda Purana Quotes : जीवन जीने की सही कीमत सीखा देंगे गरुड़ पुराण के ये कोट्स

यह भी पढ़ें : Garuda Purana Quotes : गरुड़ पुराण में बताया है कि ऐसे काम करने से जीवन के वर्ष हो जाते है कम

गरुड़ पुराण के ये उद्धरण हमें जीवन के मूल सिद्धांतों को समझने में मदद करते हैं और सफलता की ओर मार्गदर्शन करते हैं.