Gardening Tips: बगीचे के पौधों का रखना चाहते हैं ख्याल? नीम की पत्तियों का इस तरह करें इस्तेमाल

गर्मियों के इन दिनों में पौधों को एक्स्ट्रा केयर की जरुरत पड़ती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से नीम के पत्तो का इस्तेमाल कर पौधों का ख्याल रख सकते हैं.

By Saurabh Poddar | April 28, 2024 1:07 PM

Gardening Tips: भारतीय घरों में नीम के पेड़ का इस्तेमाल कई चीजों के लिए किया जाता है. कहा जाता है कि नीम की पत्तियों में कई तरह के मेडिसिनल गुण होते हैं. नीम की पत्तियों से लेकर उसका छाल हर एक चीज का इस्तेमाल कई तरह की चीजों को करने के लिए किया जाता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें नीम की पत्तियों का इस्तेमाल स्किन केयर या फिर इस तरह के प्रोडक्ट्स को तैयार करने के लिए भी किया जाता है. कहा जाता है इससे बनी चीजों का इस्तेमाल करने से स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स दूर हो जाती है. नीम के पेड़ और पत्तों का इस्तेमाल ऐसे तो कई चीजों के लिए किया जाता है लेकिन, आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से नीम की पत्तियों का इस्तेमाल अपने बगीचे में लगाए गए पौधों को हेल्दी रखने के लिए कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं डीटेल से.

हर तरह के गार्डन में इन हैक्स का कर सकते हैं इस्तेमाल

आज हम जिन हैक्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उनका इस्तेमाल आप छोटे से लेकर बड़े गार्डन तक कर सकते हैं. बता दें आप अगर चाहें तो एक आर्गेनिक तरीके से अपने पौधों का ख्याल रख सकते हैं. यह बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि, गर्मियों के मौसम में पौधे काफी जल्दी सूख जाते हैं. ऐसे में पौधों को पानी सही मात्रा में दी जाए इस बात का काफी ध्यान रखना होता है. कई बार हम लंबे समय के लिए घर से बाहर जाते हैं जिस दौरान सभी पौधे सूखकर मुर्झा जाते हैं. आप अगर चाहें तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले आपको नीम की सूखी पत्तियों को एक जगह पर इकठ्ठा कर लेना है. इसके बाद मिटटी के ऊपरी लेयर को हटाकर पत्तियों की एक लेयर बिछा दें. इसके बाद आपको मिटटी की एक लेयर नीम के पत्तों के ऊपर बिछा देना है. अगर आप ऐसा करते है तो जब आप पौधों में पानी डालेंगे तो उसमें नमी ज्यादा देर तक बनी रहेगी.

Also Read: Summer Tips: गर्मियों में इस तरह पाएं फटे होंठ से छुटकारा, जानें क्या है आसान तरीका

Also Read: Summer Tips: गर्मी में चेहरे पर लगाएं दही और नींबू, जानें इसके फायदे

Also Read: Summer Skin Care Tips: स्किन एक्सपर्ट ने बताया कैसे बनाएं मसूर फेस पैक

फर्टिलाइजर की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

पौधों का ख्याल रखने के लिए अक्सर हम मार्केट में पायी जाने वाले फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं. कई बार इनमें भारी मात्रा में केमिकल्स भी पाए जाते हैं. इनका ज्यादा इस्तेमाल करने पर पौधे बर्बाद भी हो जाते हैं. इस तरह की किसी भी समस्या से बचने के लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम की पत्तियों का इस्तेमाल आप पौधा लगाते समय मिटटी में मिक्स करने के लिए कर सकते हैं. पौधों के लिए यह खाद की तरह काम करेगा.

कीड़ों से पौधों को बचाने में करता है मदद

जब हम पौधे लगाते हैं तो यह चाहते हैं कि उनमें कीड़े न लगे और सभी पौधे हरे-भरे रहें। जब पौधों में कीड़े लग जाते हैं तो वह फल से लेकर पत्तियों तक को नुकसान पहुंचाते हैं. अगर आप इस समस्या से बचना चाहते है तो नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कीटनाशक को तैयार करने के लिए नीम की पत्तियों को पीसकर उसका पाउडर तैयार कर लें. उसके बाद तैयार किये गए पाउडर को पानी में मिलाकर एक घोल तैयार कर लें. इसके बाद आप इस घोल को सभी पौधों में छिड़क दें.

Also Read: Summer Tips: गर्मियों में ठंडे पानी से नहाने के बेहतरीन फायदे जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

Next Article

Exit mobile version