Ganesh Chaturthi 2022: क्या आपने देखा मुंबई का सबसे महंगा पंडाल, जिसने करवाया है 316 करोड़ का इंश्योरेंस

Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में इस बार गणेश चतुर्थी पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. ऐसे में आज हम आपको मुंबई के सबसे महंगे पंजाल के बारे में बताएंगे. जिसने करीब 316.40 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 10:47 AM

Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में इस साल बड़े धूमधाम के साथ गणेश उत्सव मनाया जाएगा. चारो ओर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. हर तरफ एक से बढ़कर एक महंगे पंडाल बनाए जा रहे हैं. जिसमें करोड़ों रुपये खर्च आते हैं. ऐसे में सभी पंडाल वाले इंश्योरेंस भी करवा कर रखते हैं. अब इस बार के सबसे अमीर पंडाल का खुलासा हुआ. जीएसबी सेवा मंडल ने आगामी गणपति उत्सव के लिए 316.40 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है.

जीएसबी सेवा मंडल मना रहा 68वां गणपति उत्सव

मुंबई के किंग्स सर्कल में स्थित जीएसबी सेवा मंडल के अध्यक्ष विजय कामथ ने बताया कि बुधवार से शुरू होने वाले 10 दिवसीय उत्सव के लिए सभी सार्वजनिक देनदारियों और मंडल में आने वाले प्रत्येक भक्त को बीमा के तहत कवर किया गया है. मंडल के एक प्रतिनिधि ने दावा किया कि यह किसी मंडल की ओर से लिया गया सबसे अधिक रकम का बीमा है. अधिकारी के अनुसार, 316.4 करोड़ रुपये के बीमा में सोने, चांदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं के लिए 31.97 करोड़ रुपये का कवर और पंडाल, स्वयंसेवकों, पुजारियों, रसोइयों, जूतों के ‘स्टाल’ पर काम करने वाले कर्मचारियों, पार्किंग के कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों का 263 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत बीमा कवर शामिल है. जीएसबी सेवा मंडल इस साल अपना 68वां गणपति उत्सव मना रहा है.

Also Read: IRCTC के स्पेशल पैकेज में देखें ढेर सारी डॉल्फिन, कम खर्च में घूमे ओडिशा और चिल्का लेक, जानें सभी डिटेल्स

मुंबईवासी बिना कोविड पाबंदियों के गणपति महोत्सव मनाने को तैयार

मुंबई में रहने वाले लोग 2020 के बाद पहली बार कोविड-19 महामारी की वजह से लागू पाबंदियों से मुक्त होकर 31 अगस्त से गणपति महोत्सव मनाने के लिए पूरे जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 संबंधी लगभग सभी पाबंदियों को दो अप्रैल को ही खत्म कर दिया गया था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले महीने घोषणा की थी कि इस बार गणपति महोत्सव कोविड-19 महामारी से पहले की तरह मनाया जाएगा. राज्य में 31 अगस्त से 10 दिनों तक चलने वाले महोत्सव के दौरान हजारों की संख्या में लोगों के गणपति पंडालों में आने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version